Home Tech & Gadget जबरदस्त Broadband Plan: हर महीने बचेंगे 600 रुपये, मिलेगी 500Mbps स्पीड; इंस्टॉलेशन और राउटर FREE

जबरदस्त Broadband Plan: हर महीने बचेंगे 600 रुपये, मिलेगी 500Mbps स्पीड; इंस्टॉलेशन और राउटर FREE

0
जबरदस्त Broadband Plan: हर महीने बचेंगे 600 रुपये, मिलेगी 500Mbps स्पीड; इंस्टॉलेशन और राउटर FREE

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टाटा स्काई अब टाटा प्ले (Tata Play) बन गया है। ये बात शायद आप सभी लोग जानते हों। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा प्ले फाइबर का ब्रॉडबैंड प्लान आपकी साल में 7200 रुपये की बचत कर सकता है। टाटा प्ले फाइबर चार अलग-अलग कीमतों पर 500Mbps का प्लान ऑफर करती है। चारों प्लान की कीमत में केवल वैलिडिटी का अंतर है। 

अगर आप लंबी वैलिडिटी के लिए टाटा प्ले फाइबर प्लान खरीदते हैं तो आपको इसपर भारी डिस्काउंट मिल सकता है। आइए आपको टाटा प्ले फाइबर के 500Mbps प्लान की डिटेल में जानकारी दें।

 

ऑफर का बाप! 849 रुपए में खरीदें 108MP कैमरे वाला Redmi फोन, ₹19999 है MRP


 

टाटा प्ले के 500Mbps प्लान में होगी 7200 रुपये की बचत

टाटा प्ले फाइबर के 500Mbps वाले चार प्लान की लिस्ट में:

> 1 महीने के लिए 3600 रुपये का प्लान

> 3 महीने के लिए 10800 रुपये का प्लान 

> 6 महीनों के लिए 19800 रुपये का प्लान

> 12 महीनों के लिए 36000 रुपये का प्लान  

इसलिए यदि आप 1 या 3 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको प्रति माह 3600 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आप 6 महीने और 12 महीने के प्लान को लेते हैं तो आपको 1800 रुपये खर्च करने होंगे और ऐसे आपकी 7200 रुपये की बचत हो जाएगी। हालांकि, कनेक्शन के लिए आपको एक बार में ही 36,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

मोबाइल पर आए ‘Emergency Alert’ से लोगों में मचा हड़कंप, जानिये क्यों भेजा गया ये Message


टाटा प्ले फाइबर के 500Mbps प्लान के साथ आपको 3.3TB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 3.3TB डेटा खत्म होने के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड घटकर 3Mbps रह जाती है। यदि लंबे टाइम की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देनी होगी। यदि आप मंथली ऑप्शन के लिए जाते हैं तो आपको 1000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट देनी होगी। टाटा प्ले फाइबर अपने ग्राहकों को फ्री इंस्टालेशन ऑफर कर रही है। इसके अलावा, कनेक्शन लेने के साथ ही आपको एक फ्री-डुअल बैंड राउटर भी मिलता है।

[ad_2]

Source link