ऐप पर पढ़ें
रेडमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi 13C को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल में इस अपकमिंग फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो लीक हुआ था। अब कंपनी ने इस फोन के ऑफिशियल फोटोज को रिलीज किया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी ने जो X पोस्ट शेयर किया था, उसमें कहा गया था कि रेडमी 13C आ रहा है और यह ज्यादा कलर, फ्रेश स्टाइल, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ धांसू कैमरा ऑफर करेगा।
चार कलर ऑप्शन में आएगा फोन
कंपनी ने जो फोन का फोटो शेयर किया है, उसे देख कर कहा जा सकता है कि यह फोन थिक चिन और टॉप बेजल्स के साथ आएगा। कंपनी इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉट कैमरा ऑफर करने वाली है। कंपनी ने फोन के बैक पैनल का जो फोटो शेयर किया है, उससे यह पता चल रहा है कि फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
हाल में लीक हुए वीडियो में खुलासा हुआ था कि कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का IPS डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। फोन के चारो तरफ आपको थिक बेजल्स देखने को मिलेंगे।
फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है और यह ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को कंपनी 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।
रियलमी की सेल में सबसे बड़ा ऑफर, सबके पास होगा 108MP कैमरे वाला फोन
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
(Photo: Gizmochina)