Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsजबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में क्लर्क, चौकीदार, असिस्टेंट टीचर, पीयून, सफाइकर्मी समेत कई...

जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में क्लर्क, चौकीदार, असिस्टेंट टीचर, पीयून, सफाइकर्मी समेत कई पदों पर भर्ती


जबलपुर कैंटोनमेंट बोर्ड में क्लर्क, चौकीदार, असिस्टेंट टीचर, पीयून, सफाइकर्मी समेत कई पदों पर 48 वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए mponline.gov.in पर जाकर 8 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। 

पदों का ब्योरा

सेनिटरी इंस्पेक्टर – 2 पद

बीएससी व सेनिटरी इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा

जूनियर क्लर्क – 01

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास हो। कंप्यूटर पर हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग का ज्ञान हो। टाइपिंग का एग्जाम पास किया हो। कंप्यूटर डिप्लोमा या डोएक कोर्स किया हो।

असिस्टेंट टीचर – 5

ग्रेजुएशन व बीएड

इलेक्ट्रिशन – 01

12वीं पास व आईटीआई सर्टिफिकेट 

पाइप फिटर – 01

12वीं पास व आईटीआई सर्टिफिकेट 

मोटर पंप फिटर- 01

12वीं पास व आईटीआई सर्टिफिकेट 

चौकीदार – 01

8वीं पास

पीयून – 01 – 

8वीं पास

माली – 02

8वीं पास

आया – 01

8वीं पास

सफाइकर्मी – 32

8वीं पास

आयु सीमा – 21 से 30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 8 जनवरी 2023 से की जाएगी। 

संभावित परीक्षा तिथि 

असिस्टेंट टीचर – 29 जनवरी 2023

जूनियर क्लर्क व पीयून – 05 फरवरी 2023

सेनिटरी इंस्पेक्टर – 12  फरवरी 2023

इलेक्ट्रिशियन, पाइप फिटर, आया, मोटर पंप अटेंडेंट – 26 फरवरी 2023

चौकीदार व माली – 19 फरवरी 2023

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए  jabalpur.cantt.gov.in व mponline.gov.in देखें। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments