Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalजब आधी रात को टॉयलेट करने उठा रिजवान तो घर में निकले...

जब आधी रात को टॉयलेट करने उठा रिजवान तो घर में निकले सैंकड़ों सांप, ‘सर्पलोक’ देख कांपी रूह


रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक घर के भीतर सांपों ने डेरा जमा लिया है. घर के भीतर अनगिनत सांपों के अचानक निकलने से मालिक की घिग्घी बंध गई. फिलहाल रात के अंधेरे में अचानक सांप कहाँ से आ रहे हैं, यह गृह स्वामी के भी समझ में नहीं आ रहा है. लेकिन इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मामला सरेनी थाना इलाके का है. यहां राम गांव के रहने वाले रिजवान मोहम्मद मध्यरात्रि में ट्वायलेट जाने के लिए उठे तो दंग रह गए. उनके कमरे में छोटे बड़े सांप इधर-उधर रैंग रहे थे. रिजवान दहशत से चीखने लगे. चीख सुनककर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और सांपों को लाठी से पीट पीट कर मारने लगे. इस बीच कुछ सांप मारे गए, जबकि कई रेंगते हुए इधर उधर भाग गए.

फिलहाल कोई समझ नहीं पा रहा है कि अचानक रात के अंधेरे में सौ से डेढ़ सौ सांप कहाँ से आ गए. घर मालिक के साथ साथ अगल बगल के पड़ोस में भी अचानक से सांप निकलने से दहशत का माहौल है. कोई समझ नहीं पा रहा है कि कैसे इतने ढेर सारे सांप कहां से और क्यों निकल रहे हैं.

सरेनी के राम गाँव के रहने वाले रिजवान का घर गाँव के बीच में है, उनके घर मे देर रात जैसे ही साँप निकलने का सिलसिला शुरू हुए तो अगल बगल रहने वाले भी सकते में आ गए और उनके बीच भी दहशत भर गई. घर मालिक रिजवान ने बताया कि वो कई सारे सांप को मार चुके हैं, लेकिन सिलसिला रूक नहीं रहा. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन सुबह होने पर साँप निकलना बंद हो गया, लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं आया. किसी तरह रात गुजारी है.

Tags: Cobra snake, Snake Venom



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments