Home Life Style जब गीले हों बाल तो कभी न करें ये गलतियां, बालों की हो जाएगी ऐसी-तैसी, झड़ने से बचाना है तो जान लों

जब गीले हों बाल तो कभी न करें ये गलतियां, बालों की हो जाएगी ऐसी-तैसी, झड़ने से बचाना है तो जान लों

0
जब गीले हों बाल तो कभी न करें ये गलतियां, बालों की हो जाएगी ऐसी-तैसी, झड़ने से बचाना है तो जान लों

[ad_1]

Last Updated:

गीले बालों की देखभाल में सावधानी जरूरी है. गीले बालों में तेज ब्रशिंग, कड़क टॉवेल से रगड़ना और तुरंत बांधना नुकसानदायक हो सकता है. वाइड-टूथ कंघी, लिव-इन कंडीशनर और माइक्रोफाइबर टॉवेल का उपयोग करें.

जब गीले हों बाल तो कभी न करें ये गलतियां, बालों की हो जाएगी ऐसी-तैसी

गीले बालों की केयर करने की टिप्स.

हाइलाइट्स

  • गीले बालों में तेज ब्रशिंग से बचें.
  • वाइड-टूथ कंघी और लिव-इन कंडीशनर का उपयोग करें.
  • माइक्रोफाइबर टॉवेल से बाल सुखाएं.

गीले बालों की देखभाल कई बार दिखने में सरल लगती है, लेकिन इसमें चूक बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. जब बाल गीले होते हैं, तो उनके क्लूटिकल खुल जाते हैं और बाल की संरचना कमजोर होती है. ऐसे समय में तेज ब्रशिंग, कड़क टॉवेल से रगड़ना या बिना सोच-समझे हेयर टाई बांधना बालों को झड़ने, टूटने और टूट-फूट का सामना करवाता है. सबसे पहले, हमेशा शॉवर में जाने से पहले बालों को डिटैंगल कर लें. इससे बाल बिना जटिलताओं के धोने में आसानी होती है और बालों पर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ता. यदि आपके बाल बहुत उलझे हुए हैं, तो ब्रश करने से पहले हल्का सा सीरम या हेयर ऑयल लगाना फायदेमंद रहेगा .

शैम्पू या कंडीशनिंग के बाद गीले बालों को होना चाहिए खास तरीके से संभाला. अक्सर लोग गीले बालों में जोर-जोर से कंघी करते हैं, जो बालों की संरचना को नुकसान पहुंचाता है. इसके बजाय, आप एक लिव-इन कंडीशनर लगाएं और केवल एंड्स से शुरू करते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर गाढ़े सेक्शन में कंघी करें. संभव हो तो वाइड-टूथ कंघी या डिटैंगलिंग ब्रश का इस्तेमाल करें जो नाजुक होने पर भी बालों की रक्षा करता है . यह कमाल का बदलाव आपके बालों की ताकत और लम्बाई दोनों को बचाए रखेगा.

गीले बालों को तुरंत बांधना, चाहे वह पोनीटेल हो या बन, बिल्कुल न करें. जब बाल गीले होते हैं, तब उनमें इलास्टिसिटी अधिक होती है और वे खिंचते वक्त टूट सकते हैं. पौनीटेल में बांधने पर बंधन सूखने के दौरान और अधिक कसकर हो जाता है, जिससे गांठें बन जाती हैं और बाल पकड़े हुए टूट सकते हैं . याद रखें, गीले बालों के लिए क्लिप्स या लूस ब्रैड सबसे बेहतर विकल्प हैं, ताकि तनाव कम हो और बाल सही तरीके से सूखें.

ब्लो-ड्रायर का उपयोग भी सोच-समझकर करें. कई लोग गीले बालों पर सीधे हाई हीट पर ड्रायर चलाते हैं, जिससे बालों की आंतरिक नमी झड़ जाती है और कटिकल टूट जाती है. इसके बजाय, जब बाल सिर्फ हल्के गीले हों आप पहले उन्हें माइक्रोफाइबर टॉवेल से सुखाएं, फिर ब्लो-ड्रायर को मिडियम तापमान पर चलाएं. इससे बालों का प्राकृतिक प्रोफाइल बना रहेगा और वे जमकर संभलेंगे.

रात को गीले बालों के साथ सोना एक बड़ी भूल होती है. यह सिर्फ बालों की टूट-फूट नहीं, बल्कि स्कैल्प पर बैक्टीरिया और फंगस की वृद्धि भी कर सकता है. नतीजतन, बाल झड़ते हैं, स्कैल्प इरिटेशन हो सकता है और कल सुबह बाल बेडशीट में उलझे रहते हैं. यदि रात को बाल धोने की योजना हो, तो पहले excess moisture को माइक्रोफाइबर टॉवेल से निकालें और फिर मीडियम हीट से हल्के ड्राय करें.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

जब गीले हों बाल तो कभी न करें ये गलतियां, बालों की हो जाएगी ऐसी-तैसी

[ad_2]

Source link