ऐप पर पढ़ें
हंसने से आपका मन और शरीर दोनों हेल्दी रहते हैं। इसी के साथ जब आप खुलकर हंसते हैं तो आपके शरीर से कुछ ऐसे हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जिनकी वजह से आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स भी हेल्दी रहने के लिए खूब हंसने की सलाह देते हैं। यहां कुछ ऐसे मजेदार जोक्स हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1)
बैंक मैनेजर-कैश खत्म हो गया है कल आना।
पप्पू- लेकिन मुझे तो मेरे पैसे आभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए, गुस्सा ना करें, शांति से बात कीजिए।
पप्पू- ठीक है, बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
2)
पति अपनी पत्नी से- डॉक्टर ने फिकी चाय पीने को कहा है।
पत्नी- अलग-अलग नहीं बनाउंगी, लड्डू खाकर पी लेना फीकी लगेगी
3)
लड़के वाले- बेटी तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ लो, शर्माओ मत
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहे हैं, तो मैं खा लूं?
4)
बोबी- मां, मुझसे अब पढ़ाई नहीं होती
मां- बेटा, लगता है तुझमें विटामिन चप्पल की कमी हो गई है।
5)
पति- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वो बर्तन फेंक के मारती है।
जज- अभी से मार रही है या पहले से
पति- पहले से
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।
Jokes In Hindi: जब होटल में पहुंच चिंटू ने मांगा डबल बेड वाला रूम, पढ़िए मजेदार जोक्स