ऐप पर पढ़ें
जब आप खुलकर हंसते हैं तो शरीर से हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं। जो आपके माइंड को बूस्ट करते हैं। मेंटली और फिजिकल फिटनेस के लिए खुश रहना बेहद जरूरी है। डॉक्टर भी रोजाना हंसने और खुश रहने की सलाह देते हैं। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।
1)
मैडम- पिंकी कल तू स्कूल क्यों नहीं आई
पिंकी- मैडम में कल सपने में जापान पहुंच गई थी
मैडम- अच्छा, और कालू तू क्यों नहीं आया
कालू- मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट छोड़ने गया था।
2)
बॉस- आपकी शादी हो गई?
भोलू- जी हां, एक लड़की से हुई
बॉस- शादी तो लड़की से ही होती है।
भोलू- ना जी मेरी बहन की तो लड़के से हुई थी।
3)
पत्नी- तुमने शादी से पहले क्यों नहीं बताया कि,
तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी भी है।
पति- बताया तो था, तुम्हें रानी की तरह रखूंगा।
4)
पत्नी- सुनो जी
पति- हां
पत्नी- 5000 रुपये की जरुरत है, उधार दे दो, तुम्हारी सैलरी आते ही लौटा दूंगी।
5)
पप्पू- पुलिस स्टेशन में फोन करके
सर गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही
पुलिस- कब से?
पप्पू- बचपन से
पुलिस- अबे रख फोन।
पति-पत्नी की मजेदार बातें सुन आप भी हो जाएंगे हंसी से लोटपोट, पढ़िए मजेदार चुटकुले