[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। हादसे के चलते उसमें सवार विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। साथ ही 2 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंदरकोट में एक बांध के समीप यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसपीओ स्वामी राज की मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मियों (सेवा सिंह और परवेज अहमद) समेत तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में अहमद ने दम तोड़ दिया।
‘जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के बहुत करीब’
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने राज्य में आतंकवाद-रोधी अभियानों को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां राज्य में युवा पीढ़ी को निशाना बनाने और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जमा करने के मकसद से पिछले 2 साल से नार्को-आतंकवाद का रास्ता अपना रही हैं। सिंह ने कहा कि आतंकवाद रोधी मोर्चे पर जनता का सहयोग और समर्थन उत्साहजनक है। उन्होंने कि हम जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के बहुत करीब हैं।
नार्को-आतंकवाद के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़: दिलबाग सिंह
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कठुआ जिले के बानी इलाके का दौरा किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘बीते 2 साल में नार्को-आतंकवाद के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस तरह के करीब 20 मामलों में जांच चल रही है जो आतंकवादियों और उनके आकाओं की संलिप्तता दर्शाते हैं।’ सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल उन 119 भगोड़े अपराधियों के खिलाफ हरसंभव कार्रवाई करेंगे, जो इस समय पाकिस्तान में हैं। उन्होंने यह बात दोहराई कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के बहुत करीब पहुंचा जा चुका है।
[ad_2]
Source link