जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
Terror Module (Photo Credit: ANI)
नई दिल्ली:
Jammu Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर घाटी में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को धर दबोचा. सुरक्षा बलों ने ये संयुक्त अभियान राजौरी में बुधवार को चलाया. बता दें कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को बुद्धल क्षेत्र में पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में एक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से सुरक्षा बलों ने एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 28 राउंड, दो हथगोले और युद्धक सामान बरामद किया है.
First Published : 07 Dec 2023, 08:58:26 AM