04
पन्नालाल कुल्फी वाले के यहां आपको कुल्फी, मटका कुल्फी, मिल्क रोज, शाही रबड़ी, लच्छा रबड़ी, गेसर रबड़ी जैसी कई सारी कुल्फियां और रबड़ी मिल जाएंगी. पन्नालाल की कुल्फी की दुकान में आपको 30 रुपए से कुल्फियां मिलती हैं. वहीं शाही रबड़ी आपको 600 रुपए किलो तक मिल जाएगा.