Home National जर्मनी में शादी, लेकिन चर्चा में केक: महुआ-पिनाकी के रिश्ते की मीठी कहानी

जर्मनी में शादी, लेकिन चर्चा में केक: महुआ-पिनाकी के रिश्ते की मीठी कहानी

0
जर्मनी में शादी, लेकिन चर्चा में केक: महुआ-पिनाकी के रिश्ते की मीठी कहानी

[ad_1]

Last Updated:

Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी में सबसे खास रहा वह वेडिंग केक. इसमें कानून की किताबें और LV बैग के जरिए उनके व्यक्तित्व और प्रेम की कहानी मिठास में ढल गई.

जर्मनी में शादी, लेकिन चर्चा में केक: महुआ-पिनाकी के रिश्ते की मीठी कहानी

इस शादी को खास बना दिया उस केक ने जो सिर्फ मिठास नहीं मतलब भी लेकर आया.

हाइलाइट्स

  • महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में शादी की.
  • शादी का केक उनके जीवन और पेशे का प्रतीक बना.
  • महुआ और पिनाकी का विवाह अंतर-दलीय साझेदारी का उदाहरण है.

Mahua Moitra News: राजनीतिक मंचों पर अलग-अलग पाले में खड़े दो धुरंधर नेता महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने शादी कर ली. जब जर्मनी की शांत फिजाओं में वे शादी के बंधन में बंधे तो सुर्खियों में आया वो नहीं जो आमतौर पर आता है. न फोटोज, न लोकेशन… बल्कि लोगों का ध्यान खींचा उस शादी के केक ने जिसमें उनके जीवन, जुनून और प्रोफेशन की गूंज साफ सुनाई दी.

महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार और मुखर सांसद हैं. वहीं पिनाकी मिश्रा ओडिशा से पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं. दोनों की शादी एक अंतर-दलीय साझेदारी का खूबसूरत उदाहरण है. लेकिन इस शादी को खास बना दिया उस केक ने जो सिर्फ मिठास नहीं मतलब भी लेकर आया.

क्या कहानी कहता है केक?
थ्री लेयर केक इस वेडिंग केक की ऊपरी परत पर दो छोटी उनकी रेपलिका बनाई गई थी. एक पिनाकी की जिनके पास करीने से सजी हुई ‘कानून की किताबें’ रखी थीं. यह नजारा न सिर्फ उनके पेशे को दर्शाता था बल्कि उस गंभीरता को भी दिखाता था जिससे उन्होंने दशकों तक भारत के संवैधानिक मामलों को दिशा दी है.

दूसरी ओर महुआ की रेपलिकाके पास रखा था दुनिया के महंगे ब्रांडों में से एक का बैग. यह था लुई वुइटन (LV) ब्रांड का एक छोटा हैंडबैग. यह सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं था बल्कि एक संकेत था उस आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का जो महुआ को भारतीय राजनीति की सबसे अलग पहचान देता है.

यह केक केवल एक सजावटी चीज नहीं था बल्कि एक मीठी भाषा में व्यक्त एक साझा जीवन दर्शन था. दो अलग विचारधाराएं, दो अलग रास्ते, लेकिन एक दिल और सम्मान के साथ जुड़े दो लोग.

शादी में महुआ ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी.

शादी, जो चमक से नहीं, गहराई से भरी थी
इस विवाह समारोह में न कोई हाई-प्रोफाइल चीयर थी, न मीडिया की चहल-पहल. जर्मनी में हुआ यह आयोजन बेहद निजी और आत्मीय था. महुआ ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. जबकि पिनाकी मिश्रा केसरिया शेरवानी और सफेद पायजामे में नजर आए. तस्वीरों में दोनों की मुस्कान बहुत कुछ कह रही थी.

इस शादी ने यह साबित कर दिया कि राजनीति सिर्फ मतभेदों का नहीं मेल का भी मंच हो सकती है. और इस मिलन का सबसे प्यारा सिंबल बना वह वेडिंग केक… जिसने बिना बोले बहुत कुछ कह दिया.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

जर्मनी में शादी, लेकिन चर्चा में केक: महुआ-पिनाकी के रिश्ते की मीठी कहानी

[ad_2]

Source link