हाइलाइट्स
गुरु का गोचर होने से कर्क और सिंह राशि वालों की किस्मत चमक सकती है.
इन लोगों को रोजगार पाने में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
Guru Gochar 2024 Ka Asar: ग्रहों के गोचर का लोगों की जिंदगी पर काफी असर होता है. जब कोई बड़ा ग्रह गोचर करता है और एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तब कई लोगों की किस्मत के सितारे बदल जाते हैं. इस बार गुरु ग्रह का बड़ा गोचर मई में होने वाला है, जिसकी वजह से कुछ राशि के लोगों की किस्मत पूरी तरह बदल सकती है. इन लोगों को अगले साल तक मनचाही सफलता मिल सकती है और आर्थिक मामलों में खूब तरक्की मिल सकती है. साल में कई गोचर होते हैं, लेकिन सबसे लंबे गोचर शनि, राहु, केतु और गुरु का होता है. इन ग्रहों के गोचर का लंबे समय तक असर होता है.
यूपी के कासगंज में तीर्थनगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार गुरु ग्रह 1 मई 2024 को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक मेष राशि में रहेंगे. इसके बाद देवगुरु बृहस्पति मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान 12 जून को रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं 9 अक्टूबर को गुरु वक्री हो जाएंगे और 4 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे. कुल मिलाकर यह गोचर 1 मई 2024 को शुरू होगा और करीब एक साल तक रहेगा. गुरु का 1 साल का गोचर होता है. यह गोचर कुछ राशि वालों को मालामाल कर सकता है और सभी कामों में सफलता दिला सकता है.
इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
डॉ. गौरव कुमार दीक्षित की मानें तो कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के लिए गुरु का गोचर बेहद भाग्यशाली रहेगा. इन लोगों की किस्मत के सितारे 1 मई 2024 से चमक सकते हैं और लगातार एक साल तक इस राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. इन राशि के लोगों के लिए गुरु गोचर का पूरा समय लकी रहेगा और आय के स्रोत बढ़ेंगे. इनकम बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. गुरु ग्रह के प्रभाव से इन 3 राशि के लोगों के रोजगार की तलाश पूरी होगी और तरक्की के अवसर मिलेंगे. मेहनत करने पर इन लोगों को सरकारी नौकरी में भी सफलता मिल सकती है.
इन राशि वालों की हो सकती है शादी
ज्योतिषाचार्य की मानें तो गुरु ग्रह के गोचर का शादियों पर काफी असर होता है. जिन जातकों के गोचर में गुरु का संबंध 5वें, 7वें और 11वें भाव से बनेगा, उन लोगों की शादी के प्रयास सफल हो जाएंगे और उन्हें मनचाहा प्यार मिल जाएगा. गुरु के गोचर से मिथुन, कर्क, तुला और वृश्चिक राशि के जातको की शादी का योग बन रहा है. लंबे समय से शादी के लिए प्रयासरत जातकों को विवाह संबंधी खुशखबरी मिलेगी. हालांकि कुछ राशि के लोगों की लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ सकती हैं. वृषभ, तुला और धनु राशि के जातकों की लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में तनाव रह सकता है.
यह भी पढ़ें – क्या वाकई टूट जाता है प्राण प्रतिष्ठा में मूर्ति के सामने रखा शीशा? शास्त्रों में क्या है वर्णन, ज्योतिषाचार्य से जानें
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 17:41 IST