Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetजल्द भारत आ रहा Samsung का ₹15000 से कम का 5G फोन,...

जल्द भारत आ रहा Samsung का ₹15000 से कम का 5G फोन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा से होगा लैस


ऐप पर पढ़ें

Samsung Upcoming Smartphone: सैमसंग 17 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस24 सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। इस फ्लैगशिप के साथ-साथ, सैमसंग मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। Samsung जल्द Galaxy M55 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। फोन को BIS इंडिया पर मॉडल कोड SM-M556B/DS के साथ दिखा गया है।

 

बीआईएस (Bureau of Indian Standards)  लिस्टिंग भारत में स्मार्टफोन के अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि करती है। हालाँकि, स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। हालाँकि, इस डिवाइस को कुछ दिन पहले इसी मॉडल कोड के साथ वाईफाई अलायंस पर देखा गया था। 

 

Motorola के इस स्टाइलिश फोन पर मिल रही 15,000 रुपये की छूट, iPhone छोड़ इसे खरीद लेंगे आप

 

Samsung Galaxy M55 को कुछ समय पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था। यह 8GB रैम, एक स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC और एक एड्रेनो 644 GPU के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फोन में एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई सॉफ़्टवेयर भी होने पुष्टि हुई है।

 

Samsung Galaxy M54 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

यह स्मार्टफोन Galaxy M54 5G की जगह लेगा, जिसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यह 6.7-इंच AMLOED प्लस पैनल को बंडल करता है जो फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करता है। सैमसंग गैलेक्सी M54 5G में फिंगरप्रिंट रीडर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन में  Exynos 1380 SoC प्रोसेसर है। इसके अलावा, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 एमएएच की बैटरी है।

 

Jio के इस प्लान का बजा डंका: ₹219 में पाएं 44GB डेटा, Unlimited कॉल्स, 25 रुपये का इंटरनेट FREE



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments