01
गुरु का गोचर सबसे बड़ी ज्योतिष घटनाओं में से एक होता है. इसका धार्मिक रूप से विशेष महत्व होता है और इस गोचर का असर कई राशियों पर होता है. कोई बड़ा ग्रह गोचर करता है, तब किस्मत के सितारे बदल जाते हैं. साल में कई गोचर होते हैं, लेकिन सबसे लंबे गोचर शनि, राहु, केतु और गुरु का होता है. इन गोचर का लंबे समय तक असर रहता है. (Image-Canva)