Home Life Style जल गई है प्रेस? सिर्फ 5 मिनट में साफ करने के लिए करें बस ये काम, चमक जाएगा पुराना आयरन भी

जल गई है प्रेस? सिर्फ 5 मिनट में साफ करने के लिए करें बस ये काम, चमक जाएगा पुराना आयरन भी

0
जल गई है प्रेस? सिर्फ 5 मिनट में साफ करने के लिए करें बस ये काम, चमक जाएगा पुराना आयरन भी

[ad_1]

हाइलाइट्स

आयरन पर जले के निशान कपड़ों को भी जला देते हैं.
अधिक रगड़ने से इसका ऊपरी सतह खराब हो सकता है.

How To Clean Press Iron: ऑफिस हो या स्‍कूल, सुबह सुबह यूनिफॉर्म में प्रेस करना लोगों का रोज का काम होता है. प्रेस किये कपड़े पर्सनैलिटी को निखारते हैं और आप बेहतर दिखते हैं. लेकिन मुश्किल तब होती है जब गर्म आयरन की प्‍लेट पर कुछ चिपक जाता है और यह हर कपड़े को जलाने लगती है. जली हुई प्रेस का इस्तेमाल करने से कपड़े भी खराब हो जाते हैं जिनकी सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इन जिद्दी दाग को किस तरह साफ कर सकते हैं और मिनटों में नया जैसा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

जले आयरन को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स  

पहला स्‍टेप-आयरन पर जलने के काले दाग को हटाना आसान नहीं होता. इसके लिए सबसे पहले 4-5 चम्मच नींबू का रस निचोड़कर कटोरी में रखें. फिर कॉटन को इसमें डुबोएं और प्रेस पर धीरे धीरे रगड़ें. आप इसमें चुटकी भर बेकिंग सोड़ा भी डाल सकते हैं.अब इससे दाग सॉफ्ट होंगे और सफाई में आसानी हो जाएगी.

दूसरा स्‍टेप- अब आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान पर जाएं और वहां से हाइड्रोजन पेरॉक्‍साइड खरीदकर लाएं. इसकी मदद से आयरन पर जमा दाग आसानी से हट सकते हैं. सबसे पहले एक कटोरी में 4-5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड डालें और इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिलाएं और इसका गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं. अब इस पेस्‍ट को जले हुए हिस्से पर लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें. 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ करें. फिर ड्राई कपड़े से इसे पोछ लें.

ये भी पढ़ें: दरवाजे खिड़कियों से आ रही हैं आवाजें, 5 टिप्स को करें फॉलो, बिना कारपेंटर बुलाए ही हो जाएंगे ठीक

तीसरा स्‍टेप- अगर अभी भी जले का निशान है तो आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल को समतल जगह पर फैला दें. अब एल्युमिनियम फॉयल के ऊपर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नमक का पेस्‍ट लगा लें. फिर आयरन को फॉयल के ऊपर लगभग 5 मिनट तक प्रेस करने के पोजीशन में रख दें. आयरन बिल्‍कुल साफ हो जाएगी.

चौथा स्‍टेप- अगर आपके पास हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अमोनिया पाउडर घर पर पड़ा है तो आप इनकी मदद से भी आयरन को 5 मिनट में चमका सकते हैं. सबसे पहले 4-5 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को गर्म करें और इसमें 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर डाल लें. दोनों अब आयरन के जले हिस्‍से पर लगा लें. 5 मिनट बाद ब्रश की मदद से इसे रगड़ें और साफ कपड़े से पोछ लें.

ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन का करते हैं इस्तेमाल, 6 आसान ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, कपड़ों रहेंगे बेदाग और चमकदार

 इस बात का रखें ध्‍यान
आयरन की सफाई करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान दें कि कम से कम पानी का इस्‍तेमाल करें. आयरन के अंदर अगर पानी गया तो यह बाद में करेंट मार सकता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link