Jasprit Bumrah
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से करीब 327 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उनकी यह वापसी धमाकेदार और खास रही। वह बतौर टी20 कप्तान लौटे, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी कप्तानी में टीम जीती। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा है और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारत के लिए 62 टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट लेने वाले बुमराह ने अपने करियर में दूसरी बार टी20 सीरीज में यह अवॉर्ड जीता। भारत के लिए एक से ज्यादा दो या उससे ज्यादा बार इस पुरस्कार को जीतने वाले वह भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे तेज गेंदबाज बने। वहीं भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।
बुमराह ने की रोहित की बराबरी
बुमराह ने दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतते हुए अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों के अलावा युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या भी टी20 इंटरनेशनल में दो-दो बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। जबकि विराट कोहली ने 7 बार, सूर्यकुमार यादव व भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 बार यह खिताब जीता है। बुमराह की बात करें तो सितंबर 2022 के बाद से बाहर थे और अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। फिर वापसी ऐसी हो तो कप्तान रोहित शर्मा जरूर इससे काफी खुश होंगे।
आयरलैंड सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने अपने कमबैक के पहले ओवर में ही दो विकेट निकाल दिए थे। खासतौर से उनकी इन स्विंगर जिस पर उन्होंने पहले टी20 में एंड्रू बालबर्नी को क्लीन बोल्ड किया था। उसके बाद वह अपनी पुरानी लय में दिखने लगे वही किफायती और खतरनाक बुमराह। उन्होंने पहले टी20 में 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं दूसरे टी20 में 4 ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। तीसरा मुकाबला हो नहीं सका और दो मैचों में 4 विकेट और 5 से भी कम इकॉनमी के साथ बुमराह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
एशिया कप और वर्ल्ड कप में होंगी बुमराह पर नजरें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारी थी तो जसप्रीत बुमराह की हर किसी को काफी कमी खली थी। अब एशिया कप 2023 से पहले उनकी वापसी हो गई है। एशिया कप के स्क्वाड का वह हिस्सा भी हैं। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में अब उनके ऊपर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। बुमराह टीम इंडिया के लिए एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप में भी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। बुमराह का यह दूसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले 2019 में वह टीम का हिस्सा थे। पिछले साल टी20 एशिया कप में भी बुमराह नहीं खेले थे।