Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeSportsजसप्रीत बुमराह ने पूरा किया टी20 में अपना खास तिहरा शतक, बने...

जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया टी20 में अपना खास तिहरा शतक, बने ऐसा करने वाले सबसे तेज – India TV Hindi


Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुंबई इंडियंस की टीम 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल रही है, जिसमें मुंबई के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में बुमराह ने जैसे अपने खाते में एक विकेट जोड़ा उसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हो गए।

बुमराह ने टी20 में 300 विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बने

टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह अपने 300 विकेट पूरे करने में कामयाब हो गए हैं, जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने हैं। बुमराह ने ये उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने चौथे ओवर में हासिल की जब उन्होंने हेनरिक क्लासेन का विकेट हासिल किया। बुमराह का ये उनके टी20 करियर का 238वां मैच था और वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो बुमराह 300 विकेट टी20 क्रिकेट में पूरे करने वाले पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 300 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी

  • वानिंदु हसरंगा – 208 मैच
  • एंड्रयू टाय – 211 मैच
  • राशिद खान – 213 मैच
  • लसिथ मलिंगा – 222 मैच
  • जसप्रीत बुमराह – 238 मैच
  • मुस्ताफिजुर रहमान – 243 मैच
  • इमरान ताहिर – 247 मैच

लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से लसिथ मलिंगा के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मलिंगा और बुमराह दोनों के नाम अब 170-170 विकेट आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दर्ज हैं। ऐसे में अब बुमराह अगले मैच में एक और विकेट लेने के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (122 मैच)
  • जसप्रीत बुमराह – 170 विकेट (138 मैच)
  • हरभजन सिंह – 127 विकेट (136 मैच)
  • मिचेल मैक्लाघन – 71 विकेट (56 मैच)
  • कायरन पोलार्ड – 69 विकेट (189 मैच)

ये भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, दो शब्द हो गए सोशल मीडिया पर वायरल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने तो कमाल ही कर दिया, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments