हाइलाइट्स
विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है
बीएसपी सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने दोनों की हत्या को निंदनीय करार दिया
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है
प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद (Atique Ahmed Death News) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. अब घटना के बाद तमाम नेताओं की पक्ष विपक्ष में टिप्पणियां आनी शुरू हो गई हैं.
मामले पर विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atiq Ahmed, Social media
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 01:43 IST