Home Life Style जहीर खान से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा को याद आई अपनी मां, बाथरूम में खड़े होकर बनाया वाीडियो, कहा-अब मैं खुद ही…

जहीर खान से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा को याद आई अपनी मां, बाथरूम में खड़े होकर बनाया वाीडियो, कहा-अब मैं खुद ही…

0
जहीर खान से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा को याद आई अपनी मां, बाथरूम में खड़े होकर बनाया वाीडियो, कहा-अब मैं खुद ही…

[ad_1]

Sonakshi Sinha champi video:वैसे तो शादी के बाद भले ही सोनाक्षी सिन्‍हा अपने पति जहीर खान के साथ दुनिया भर में घूमती और मजेदार पलों का आनंद लेती दिखती हैं, लेकिन अब उन्हें हर लड़की की तरह अपनी मां की याद सताने लगी है. खासतौर पर उन्‍हें याद आ रही है अपनी मां के हाथ की चंपी. जी हां, सोनाक्षी सिन्‍हा अक्‍सर अपने पति के साथ अपने मजेदार वीडियो शेयर करती दिखती हैं लेकिन अब उन्‍हें अपनी मम्‍मी की याद आ रही है. हाल ही में उन्‍होंने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है. उन्‍होंने नॉस्‍टैल्जिक होकर बताया कि किस तरह उन्‍हें अपनी मां की याद आ रही है. .

बाथरूम में बनाया वीडियो
सोनाक्षी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बालों की देखभाल का तरीका बताया. वीडियो में सोनाक्षी बाथरूम में खड़ी होकर अपने फैंस के साथ साझा करती हैं कि अब जब उनकी मां उनके पास नहीं हैं, तो वह खुद ही अपने बालों की देखभाल कैसे करती हैं.

सोनाक्षी के हेयर केयर टिप्स(Sonakshi Sinha hair care tips)-
वीडियो में सोनाक्षी ने हेयर केयर रूटीन(Sonakshi Sinha hair care tips) के आसान टिप्स बताए, जो हर किसी के लिए मददगार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपकी मां आपके बालों में चंपी नहीं कर सकतीं, तो आप खुद इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

1.हेयर सीरम लगाएं:
सबसे पहले अपने बालों की जड़ों पर ऐसा हेयर सीरम लगाएं, जो आपके बालों को सूट करता हो. इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि सीरम बालों की जड़ों में अच्छी तरह समा जाए.

2.हेयर मसाजर का उपयोग करें:
हेयर मसाजर का इस्तेमाल करके बालों की जड़ों पर 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. यह बालों की जड़ों को सक्रिय करता है और उनकी ग्रोथ में मदद करता है.

3.रोजमेरी और बटाना हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें:
रोजमेरी और बटाना हेयर ऑयल लें और एप्लिकेटर की मदद से इसे बालों की जड़ों में लगाएं. सोनाक्षी ने बताया कि एप्लिकेटर की मदद से तेल आसानी से जड़ों में समा जाता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है.

4.उंगलियों से मसाज करें:
तेल लगाने के बाद अपनी उंगलियों से बालों की जड़ों पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों को मजबूती मिलती है.

5.बालों की लंबाई पर तेल लगाएं:
हथेली पर थोड़ा तेल लें और इसे बालों की लंबाई पर लगाएं. इससे बालों की शाइन बनी रहती है और वे टूटने से बचते हैं.

इसे भी पढ़ें:Fancy Cigarette Pant Designs: ट्रेंड में है सिगरेट पैंट, एथनिक ड्रेस को बनाता है ट्रेंडी, यहां देखें 5 स्‍टाइलिश डिजाइन्‍स

6.अंत में मसाजर से दोबारा मसाज करें:
तेल लगाने के बाद मसाजर की मदद से बालों की जड़ों और स्कैल्प पर दोबारा मसाज करें.

बेसिक हेयर केयर रूटीन पर विश्वास
सोनाक्षी ने कहा कि वह बेसिक हेयर केयर रूटीन में विश्वास करती हैं और फैंस को भी इसे अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बालों की देखभाल करना जरूरी है, चाहे आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों.

फैंस को मिला मोटिवेशन
सोनाक्षी के इस वीडियो को उनके फैंस से भरपूर प्यार मिला. कई लोगों ने उनके द्वारा दिए गए टिप्स को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह न केवल बालों की देखभाल के लिए उपयोगी है, बल्कि खुद से जुड़े रहने का भी एक तरीका है.

सोनाक्षी ने यह वीडियो बनाकर यह दिखा दिया कि सेल्फ केयर न केवल जरूरी है, बल्कि इसे आसानी से अपनाया भी जा सकता है. अगर आपको भी अपनी मां की चंपी याद आ रही है, तो सोनाक्षी के ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

[ad_2]

Source link