ऐप पर पढ़ें
Brijbhushan Singh: सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में अपने आवास पर कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपराधी बनकर पद नहीं छोड़ना चाहता। इस्तीफा देने का मतलब आरोप को स्वीकार करना है। मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। चुनाव और नई बॉडी बनने पर मेरा पद स्वतः समाप्त हो जाएगा।
बृजभूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर मेरी आस्था और पूरा विश्वास है। मेरे पास एफआईआर की कॉपी नहीं है। पता चला है कि एफआईआर दर्ज हो गई है। सांसद ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे और मेरे समर्थकों को न्याय मिलेगा। मुझे पुलिस और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। जांच एजेंसी जहां उचित समझे मैं जांच के लिए जाने को तैयार हूं। बृजभूषण सिंह ने कहा कि जांच में फेडरेशन का कोई रोल नहीं है। पहलवानों की डिमांड रोज बदल रही है।
सांसद ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के पहले ही पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने मीडिया के जरिए सवाल उठाया कि नाबालिग को जांच कमेटी के सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सांसद का पद मुझे विनेश फोगाट की कृपा से नहीं मिला। मुझे अध्यक्ष का पद किसी की कृपा से नहीं मिला। एक ही परिवार एक ही अखाड़ा विरोध कर रहा है। एक फैमिली-एक अखाड़ा, नहीं चलेगा। इन लोगों ने चार महीने में कुश्ती का ही नुकसान किया है।
कांग्रेस को कोसा
बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में उद्योगपतियों और कांग्रेस का है। खिलाड़ियों के प्रति समर्थन जताने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है। मुझे पता है कि मैं निर्दोष हूं। जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सबको पता चलेगा। खिलाड़ियों को न जांच रिपोर्ट पर और न ही पुलिस पर भरोसा है। एक सवाल के जवाब में बृजभूषण ने कहा कि मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। प्रदेश के सभी नेता मेरे बारे में जानते है।
भावुक हुए सांसद
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद बृजभूषण भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं पांच भाइयों और बेटे का दाह संस्कार कर चुका हूं लेकिन इससे बड़ा कष्ट का दिन नहीं आया। मैं फिर साफ सुथरा होकर मिलूंगा, गारंटी के साथ कह रहा हूं कि मैं बिल्कुल साफ मिलूंगा।