Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeWorldजाकिर नाइक के वीडियो देखो, अपना लो इस्लाम... खौफ में ब्रिटेन के...

जाकिर नाइक के वीडियो देखो, अपना लो इस्लाम… खौफ में ब्रिटेन के हिंदू बच्चे!


लंदन :ब्रिटेन में स्थित एक संस्था ने बुधवार के एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें देश के स्कूलों में हिंदू-विरोधी नफरत फैलने को लेकर आगाह किया गया है। इस रिपोर्ट में कुछ घटनाओं के उदाहरण दिए गए है, जिनमें हिंदुओं को इस्लाम अपनाने के लिए परेशान किए जाने समेत विभिन्न घटनाओं का जिक्र है। आतंकवाद रोधी संस्था हैनरी जैक्सन सोसाइटी ने ‘स्कूलों में हिंदू-विरोधी नफरत’ रिपोर्ट में कहा है कि जिन हिंदू अभिभावकों से बातचीत की गई, उनमें से 51 प्रतिशत ने बताया कि उनके बच्चे को हिंदू-विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा है।

अध्ययन में शामिल कुछ प्रतिभागियों ने कहा है कि हिंदू धर्म की शिक्षा के मामले में भी हिंदू छात्रों के साथ धार्मिक भेदभाव किया जा रहा है। संस्था ने कहा, ‘यह रिपोर्ट ब्रिटेन के स्कूलों में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते भेदभाव को रेखांकित करती है। सर्वे में शामिल 51 प्रतिशत हिंदू अभिभावकों ने कहा है कि उनके बच्चे ने स्कूल में हिंदू विरोधी नफरत का सामना किया है।’ संस्था ने कहा, ‘यह रिपोर्ट स्कूलों में हिंदुओं के अनुभव के बारे में अधिक जागरूकता व समझ पैदा करने और अन्य प्रकार के संभावित पूर्वाग्रहों पर और शोध किए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।’

Islamic Threats in UK: मुसलमान बनो, टेंशन फ्री रहो वरना… ब्रिटेन के स्कूलों में भी हिंदू स्टूडेंट्स को धमका रहे मुस्लिम छात्र!

स्कूल जाने से डर रहे बच्चे?

संस्था ने कहा, ‘यह इस तरह की घटनाओं का पता लगाने के लिए अधिक विशिष्ट और सटीक सूचना तंत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।’ ब्रिटेन के स्कूलों में 16 वर्ष की आयु तक धार्मिक शिक्षा (आरई) अनिवार्य है। यह रिपोर्ट ‘सूचना की स्वतंत्रता’ के तहत देशभर के 1,000 स्कूलों से मांगी गई जानकारी और स्कूली बच्चों के अनुभव के बारे में 988 माता-पिता से की गई बातचीत पर आधारित है। रिपोर्ट जारी करने से संबंधित कार्यक्रम में सांसद संदीप वर्मा ने कहा, ‘इस रिपोर्ट ने एक अहम मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अगर हमारे बच्चे स्कूल जाने से डरने लगें, तो यह स्वीकार्य नहीं है, भले ही वह किसी में भी आस्था विश्वास रखते हैं।’

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भड़की थी हिंसा

रिपोर्ट की लेखिका कार्लोट लिटिलवुड ने कहा कि अगस्त के अंत में दुबई में आयोजित एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मद्देनजर पिछले साल लीसेस्टर में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच भड़की हिंसा के विश्लेषण के दौरान स्कूलों पर उनका ध्यान केंद्रित हुआ। लिटिलवुड ने कहा, “हमने पाया कि शिक्षक समस्या से खेल रहे थे, इनमें समस्याओं पर पर्दा डालना और कुछ स्थानों पर हिंदू धर्म के प्रति पूर्वाग्रह युक्त विचार रखना शामिल है।” उन्होंने कहा, “अगर हमें आगे बढ़ते हुए एक समान ब्रिटेन वासी बनना है, तो हमें अपनी कक्षाओं में सभी प्रकार की नफरत से निपटना होगा।”

शाकाहारी होने के लिए उड़ाया जा रहा मजाक

लिटिलवुड की रिपोर्ट में कहा गया है कि कक्षा में हुए कुछ भेदभाव हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लीसेस्टर में अशांति के दौरान देखी गई नफरत की अभिव्यक्तियों के समान थे। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हिंदुओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार के कई उदाहरण है, जैसे कि उनके शाकाहारी होने का मज़ाक उड़ाया जाना और उनके देवताओं का अपमान करना। ऐसा ही कुछ इस्लामवादी चरमपंथियों ने लीसेस्टर में हिंदू समुदाय के खिलाफ रैली में किया था। भारत में राजनीति और सामाजिक मुद्दों के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराए जाने के बीसियों मामले इजराइल के संबंध में यहूदियों से किए गए व्यवहार और 9/11 हमलों के बाद मुसलमानों से किए गए सलूक की याद दिलाते हैं।’

जाकिर नाइक को देखने के लिए कहा

रिपोर्ट में एक अभिभावक का हवाला देते हुए कहा गया, ‘मेरे बच्चे को कई मौकों पर दूसरे बच्चों ने परेशान किया, खासकर भारत में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद। एक बच्चे ने उससे पूछा, ‘तुम लोग हमारी मस्जिदें क्यों तोड़ते हो? तुम लोग हम पर हमला क्यों करते हो?’ एक दूसरे अभिभावक ने बताया कि कुछ बच्चों ने उसके बच्चे से जाकिर नाइक के वीडियो देखने और धर्म परिवर्तन करने के लिए भी कहा।

Khalistan Indian High Commission: ब्रिटेन में फिर ‘खलिस्तानियों’ का प्रदर्शन, ऐसे मिल रहा मुंहतोड़ जवाब

क्लास में टीचर दे रहे हिटलर का उदाहरण

एक दूसरे मामले में एक ईसाई बच्चे ने एक हिंदू बच्चे से कहा, ‘जीसस तुम्हारे भगवान को नरक भेज देंगे।’ कुछ हिंदू बच्चों ने इस शोषण के डर से स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार एक टीचर ने क्लास को बताया कि ‘सती प्रथा’ हिंदुत्व का हिस्सा थी जिससे हिंदू बच्चा अलग-थलग पड़ गया। एक अन्य मामले में एक हिंदू बच्चे पर नाजी होने का आरोप लगाया गया क्योंकि हिंदू धर्म में स्वास्तिक का इस्तेमाल किया जाता है। एक टीचर ने क्लास को बताया कि हिटलर हिंदू जाति व्यवस्था से प्रेरित था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments