Home National जातीय गणना पर विधानसभा में अखिलेश यादव और ओपी राजभर में नोकझोंक, सपा प्रमुख ने पूछा- पक्ष में हैं या खिलाफ? 

जातीय गणना पर विधानसभा में अखिलेश यादव और ओपी राजभर में नोकझोंक, सपा प्रमुख ने पूछा- पक्ष में हैं या खिलाफ? 

0
जातीय गणना पर विधानसभा में अखिलेश यादव और ओपी राजभर में नोकझोंक, सपा प्रमुख ने पूछा- पक्ष में हैं या खिलाफ? 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जोर-शोर से जातीय गणना का मामला उठाया। पहले सपा सदस्यों ने जातीय जनगणना मामला उठाया और जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा भी कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए खड़े हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय गणना का मामला उठाया। इस दौरान टोकाटाकी को लेकर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से भी नोकझोंक हो गई। अखिलेश ने इस पर सुभासपा प्रमुख से यह भी पूछ लिया कि आप जातीय गणना के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ।

 राजभर ने इसका जवाब भी दिया। साथ ही यह कहना नहीं भूले कि हम तो आपके साथ ही थे। आपने अलग कर दिया तो क्या करें। इस दौरान योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद की ओर भी इशारा करके अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को गिनाने की कोशिश की तो उन्होंने भी जवाब देना शुरू कर दिया। लेकिन स्पीकर ने उन्हें बैठने को कह दिया। स्पीकर ने संजय निषाद से कहा कि कहां इनके चक्कर में फंस रहे हैं। इसके बाद संजय निषाद बैठ गए। 

अखिलेश यादव ने अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि आखिर सरकार क्यों नहीं जातीय जनगणना कराना चाहती है। अखिलेश ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है। जातीय गणना के बिना कैसे यह नारा पूरा हो सकता है। जब पता ही नहीं चलेगा कि किसकी कितनी संख्या है तो उसका विकास कैसे हो सकता है। 

इस पर अखिलेश को टोकते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने पूछ दिया कि अपनी सरकार थी तो क्यों नहीं जातीय गणना कराई। ओपी राजभर के टोकते ही अखिलेश का पार चढ़ गया। पहले से उनसे पूछ लिया कि आप किस पार्टी के हैं। इसके बाद पूछा आप किधर हैं। आप जातीय गणना के पक्ष में हैं या विरोध में। इस पर ओपी राजभर ने साफ किया कि वह जातीय गणना के पक्ष में हैं। इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि हम आपके साथ ही थे। आपने ही अलग कर दिया तो हम क्या करें। 

राजभर के जातीय गणना के पक्ष में होने की बात कहने के बाद अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सहयोगी भी कई पार्टियां जातीय गणना कराना चाहती हैं। अखिलेश का इशारा निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद की तरफ था। अपनी तरफ अखिलेश को मुखातिब देखकर संजय निषाद से भी रहा नहीं गया और उन्होंने जवाब देने की कोशिश की। हालांकि कि इससे पहले कि वह कुछ ज्यादा बोल पाते स्पीकर ने उन्हें रोक दिया औऱ कहा कि अभी अखिलेश जी को ही बोलने दिया जाए। 

अखिलेश ने कहा कि आप हम जानते हैं कि जातीय गणना चाहते हैं और सौ प्रतिशत चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि उनके दिल पर क्या गुजर रही है वह जानते हैं। हम दोनों इंजीनियर हैं और एक इंजीनियर दूसरे इंजीनियर को बढ़िया से समझते हैं। अखिलेश ने कहा कि अपना दल भी यही चाहता है। वह भी जातीय गणना चाहता है। हालांकि उसकी तरफ से कोई जवाब तो नहीं आया लेकिन अपना दल के विधायक और मंत्री आशीष पटेल का नाम जरूर अखिलेश यादव ने लिया। 

[ad_2]

Source link