Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalजानिए भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी के लालचौक पर झंडा फहराने...

जानिए भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी के लालचौक पर झंडा फहराने पर क्या बोले बीजेपी नेता


Image Source : PTI
राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राहुल गांधी ने आज रविवार सुबह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराकर पिछले 5 महीनों से चली आ रही भारत जोड़ो यात्रा संपन्न कर ली। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में आकर थम गई। इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने रविवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। 

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी को अड़े हाथों लिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उनके मन में PM की कुर्सी तक पहुंचने की व्याकुलता है, लेकिन उनके भाग्य में PM की कुर्सी नहीं लिखी है।”

वही बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने आज श्रीनगर के लाल चौक पर कैसे शांतिपूर्वक तिरंगा फहराया? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त कर दिया। आर्टिकल 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आए। कांग्रेस सरकार के दौरान, कश्मीर में आतंकवाद और भय था। 

वहीं राजस्थान से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने गर्व से तिरंगा फहराया। आज मोदी सरकार ने कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि अब कोई भी भारतीय नागरिक कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है।

 

ये भी पढ़ें – 

‘किसने कहा रामचरितमानस धार्मिक ग्रंथ है? तुलसीदास ने तो नहीं कहा’, जानिए सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और क्या बोले

ASI ने क्यों चलाई थी स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली? हमलावर गोपाल दास की पत्नी ने बताई वजह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments