बीपीएससी का परीक्षा फार्म के लिए आवेदन 25 नवंबर से शुरू हो गए थे और 20 दिसंबर तक भरा जाएगा। 20 दिसंबर के बाद परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने की कम ही संभावना है।
इसके कई कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र 2020- 21 के छात्र-छात्राएं बीपीएससी का परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे क्योंकि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा अभी तक पूर्णिया विश्वविद्यालय में नहीं हो पाई है।
वर्तमान में स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म ही भरा जा रहा है। परीक्षा फार्म भरने में भी कई तरह की समस्याएं छात्र छात्राओं को झेलनी पड़ रही है।
2 दिसंबर तक स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित है। परीक्षा फार्म भरने के उपरांत दिसंबर माह में ही पार्ट थर्ड की परीक्षा आयोजित करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय युद्ध स्तर पर लगा हुआ है, लेकिन परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद भी परीक्षाफल बीपीएससी का परीक्षा फार्म भरने की तिथि तक निकल पाना संभव नहीं है। पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी नहीं होने के चलते बीपीएससी के एग्जाम में बैठने के लिए सत्र 2020 21 के छात्र-छात्राएं फार्म नहीं भर सकते हैं।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम बताते हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूर्णिया विश्वविद्यालय का सत्र विलंब से चल रहा है।
अभी विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म ही भरवाया जा रहा है। परीक्षा फार्म भरने के बाद दिसंबर माह में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा होगी, जिसका रिजल्ट दिसंबर माह में ही निकल पाना असंभव है।
ऐसी परिस्थिति में सत्र 2020-21 के पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र-छात्राएं बीपीएससी की परीक्षा में भाग लेने के लिए बीपीएससी का परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे।