Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsजानें- भारतीय सेना कब जारी करेगी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन, इतने पदों...

जानें- भारतीय सेना कब जारी करेगी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन, इतने पदों पर निकलेंगी वैकेंसी


Indian Army Agniveer Notification 2024: भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अब कभी भी जारी हो सकता है।। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे।  

जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, उसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको बता दें, अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना में अग्निवीरों का चयन किया जाता है। इस  योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम काम करने का मौका मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं भर्ती के बारे में।

भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर पदों के लिए 25,000 रिक्तियों की घोषणा करने की उम्मीद है। हालांकि, प्रत्येक कैटेगरी के लिए रिक्तियों की सटीक संख्या नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी। उम्मीद है कि अग्निवीर की भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 17 जनवरी को जारी हो सकता है।

आयु सीमा

भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को भारत सरकार  के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट मिलने की उम्मीद है।

जानें – शैक्षणिक योग्यता

जनरल ड्यूटी (जीडी): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो।

टेक्निकल : बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो।

टेक्निकल विमानन और गोला बारूद परीक्षक:  इंटरमीडिएट  यानी कक्षा 12वीं पास की हो और आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल किया हो।

स्टोर कीपर (टेक्निकल):  किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो।

बता दें, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही आवेदन शुरू होंगे। आवेदकों आवेदन करने के लिए 250 रुपये देने होंगे। आवेदन फीस का भुगतान  डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए फिजिकल रूप से फिट होना जरूरी है। वहीं फिजिकल एलिजिबिलिटी की बात करें तो जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए और क्लर्क स्टोरकीपर के लिए ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसी के साथ छाती की चौड़ाई 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इसका फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर तक होना चाहिए। ये नियम पुरुष उम्मीदवार के लिए है।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में उम्मीदवार को 5 मिनट और 30 सेकंड में 1.6 किमी दौड़ना होगा। इसके अलावा, उन्हें 10 पुल-अप, 9 फुट की छलांग और जिग-जैग बैलेंसिंग भी करनी होगी। इस सब पड़ाव को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को नंबर दिए जाते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments