UPSC की परीक्षा क्लियर करने के लिए रणनीति का पालन करना जरूरी है। बिना सही रणनीति के इस परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है। आइए जानते हैं कैसा था उनकी तैयारी करने का तरीका।
आज हम बात कर रहे हैं जयपुर के नमन गोयल की, जिन्होंने यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल की। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से की और फिर जयपुर के जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पूरी की। 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी जेईई क्रैक किया और आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया। उन्होंने साल 2020 में IIT मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और UPSC 2021 में 30वीं रैंक हासिल की। बता दें, उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में ज्योग्राफी विषय को चुना था।
नमन गोयल ने फॉलो की थी ये रणनीति
1- नमन का UPSC परीक्षा का ये दूसरा प्रयास था, इसलिए उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन 8-9 घंटे दिए। उन्होंने स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ने से पहले कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने के लिए NCERT की किताबों पर फोकस किया।
2- करंट अफेयर्स के लिए उन्होंने मुख्य ध्यान अखबारों को लगन से पढ़ने पर दिया। बता दें, वह आईएएस की तैयारी के लिए ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द हिंदू’ अखबारों को पढ़ने का सुझाव देते हैं।
3- उन्होंने कम से कम किताबों से अपनी तैयारी जारी रखी। जरूरत से ज्यादा किताबों को पढ़ने में वह नहीं उलझे।
4-प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने के लिए नमन ने मॉक टेस्ट सॉल्व करने की एक आदत ही डाल ली थी। फाइनल परीक्षा देने से पहले वह जितने मॉक टेस्ट सॉल्व कर सकते थे, उन्होंने किए।
5- नमन गोयल ने अपनी तैयारी की योजना को सरल रखा, तैयारी की प्रक्रिया के दौरान खुद को ज्यादा तनाव में नहीं रखा और जितना हो सके शांत रहने की कोशिश की।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स
1 एक्शन प्लान
नमन ने बताया, सीएसई की तैयारी के लिए कम से कम एक साल की जरूरत पड़ती है। इस दौरान आप एक एक्शन प्लान बना सकते हैं। जो आपकी यूपीएससी की तैयारी करने में मदद करेगा।
2 अपने स्टडी मैटेरियल को सीमित करें
परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग किताबों को पढ़ने से आपको कंफ्यूजन हो सकती है। ऐसे में अपने स्टडी मैटेरियल का चयन स्मार्ट तरीके से करें। जिससे आपकी तैयारी मजबूत हो।
3 खुद को समझें
यूपीएससी की तैयारी करना सरल प्रक्रिया नहीं है। ऐसे में पहले खुद की काबिलियत को समझना जरूरी है। अपनी ताकत और कमियों को जानें और तैयारी के लिए उसी हिसाब से योजना बनाएं।
4 अच्छे के लिए इंटरनेट का उपयोग करें
इंटरनेट पर अच्छी चीजें भी होती है और बुरी चीजें भी। ये तय आपको करना है कि आप इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं। IAS नमन ने कहा- इंटरनेट नॉलेज और स्टडी मैटेरियल का एक अच्छा सोर्स है। ऐसे में अच्छे के लिए इंटरनेट का उपयोग करें।
5 मॉक टेस्ट से करें प्रैक्टिस
अगर आप सच में ये परीक्षा पास करना चाहते हैं तो मॉक टेस्ट देते रहें। इससे आपको फाइनल परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।
6 फोकस बनाकर रखें
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना बेहद कठिन हो सकता है, इसलिए खुद को मोटिवेट और पॉजीटिव रखें। जिस विषय की आप तैयारी कर रहे हैं, अपना पूरा ध्यान उसी विषय में लगाएं। बिना फोकस के यूपीएससी की तैयारी करना व्यर्थ है।