UPSC Success story: कई उम्मीदवार पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर लेते हैं और कई उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करने में दो से तीन प्रयास लग जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं, इशिता राठी की, जिन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली इशिता के माता-पिता दिल्ली पुलिस में हैं, पिता हेड कांस्टेबल हैं और मां एएसआई हैं।
वह तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं थी। अपने पहले प्रयास में, वह प्रीलिम्स परीक्षा को पास नहीं कर पाई थी और अपने दूसरे प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंची थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई। आखिरकार साल 2021 में, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 8वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। आइए जानते हैं, उन्होंने कैसे की थी तैयारी, क्या थी उनकी स्ट्रेटजी।
यहां से की थी पढ़ाई
इशिता राठी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में इकोनॉमिक्स को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था। इशिता ने पोस्ट ग्रेजुएशन के ठीक बाद साल 2019 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी।
ये थी इशिता की स्ट्रेटजी
इशिता ने बताया, यूपीएससी सिलेबस इस परीक्षा की आत्मा है। किताबों को पढ़ने से पहले आपको सबसे पहले सिलेबस को जानना चाहिए। उसके बाद ही स्ट्रेटजी बनाई जानी चाहिए। इशिता ने कहा, ‘ बिना स्ट्रेटजी के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती, इसलिए एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाएं। स्ट्रेटजी आपकी यूपीएससी की तैयारी को आसान करेगी। वहीं डेडलाइन के साथ, आप बेहतर तरीके से काम करेंगे और सिलेबस को तेजी से पूरा करेंगे।
बता दें, इशिता ने बिना कोई कोचिंग क्लास लिए यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया, YouTube से पिछले साल के UPSC टॉपर के बारे में जाना और समझा कि उन्होंने कैसे परीक्षा के लिए स्ट्रेटजी बनाई थी, जिसे मैंने भी फॉलो किया।
उन्होंने आगे बताया, यूपीएससी परीक्षा की अच्छी बात ये है कि ऑनलाइन सोर्स आसानी से उपलब्ध हैं, उम्मीदवार आसानी से IAS परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार राजनीति, इतिहास, भूगोल जैसे बेसिक सब्जेक्ट्स के लिए YouTube पर वीडियो लेक्चर देख सकते हैं। उन्होंने कहा, अपनी तैयारी के दौरान मैंने भी ऐसा ही किया था।
जहां उनकी तैयारियों में जो भी कमी रह गई थी, उन्होंने मॉक टेस्ट सीरीज, आंसर राइटिंग प्रैक्टिस और पिछले वर्ष के प्रश्नों ( PYQ) को हल करके सुधारा। जो भी कुछ वह पढ़ती, उसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस और रीविजन करती थी। उनका मानना है कि जब आप यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा का सामना कर रहे हों तो रीवीजन बहुत महत्वपूर्ण है।
ऑप्शनल सब्जेक्ट की ऐसे की थी तैयारी
इशिता का यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट इकोनॉमिक्स था। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी की थी। उन्होंने पिछले वर्ष के प्रश्नों का विश्लेषण किया और उसके आधार पर ऑप्शनल की तैयारी की। इसी के साथ उन्होंने अखबार, इकोनॉमिक सर्वे, बजट और इकोनॉमिक वीकली से मदद ली थी।
आखिर में इशिता ने उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा, यूपीएससी परीक्षा में धैर्य की जरूरत है। धैर्य के साथ, उम्मीदवारों को अनुशासित तरीके से एक सही स्ट्रेटजी का पालन करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने साइकोलॉजिकल और फिजिकल हेल्थ को इग्नोर न करें क्योंकि यह परीक्षा कई स्तरों पर उम्मीदवारों की परीक्षा लेती है, ऐसे में यूपीएससी की तैयारी के दौरान खुद का ध्यान भी रखें।