ऐप पर पढ़ें
Jamia Millia Islamia Course: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) और आईटी सेक्टर स्किल्स काउंसिल NASSCOM के सहयोग से स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज शुरू किए हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया के अनुसार, ये कोर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। प्रोग्रामों को प्रोग्रामिंग और साइबर सिक्योरिटी से लेकर गेम डेवलपमेंट और क्लाउड कंप्यूटिंग तक डिजाइन किया गया है। जो उम्मीदवार इन कोर्सेज को करना चाहते हैं, आइए जानते हैं सभी कोर्सेज के बारे में।
– बेसिक ऑफ प्रोग्रामिंग फॉर ब्लॉकचैन इंजीनियरिंग
– प्रोग्रामिंग फॉर ओटोमेशन इंजीनियरिंग
– गूगल क्लाउड कंम्यूटिंग फाउंडेशन
– बिल्ड ब्लॉकचैन बेस्ड मार्केटप्लेस
– गेमिंग इन ब्लॉकचैन: बिल्ड योर ऑन मेमोरी पजल गेम्स
– ब्लिड विद पाइथन एंड प्ले अलोंग
– इंट्रोडक्शन ऑफ साइबर सिक्योरिटी
– प्रोडक्ट मैनजेमेंट बेसिक
– डाटा स्ट्रक्चर एंड Algorithms
– NLP इन एक्शन
– जो उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के निदेशक प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने कहा कि ये सभी कोर्सेज छात्रों की स्किल्स को बढ़ाने में मदद करेंगे। जिसके आधार पर उन्हे अच्छा रोजगार भी मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इन कोर्सेज के लिए किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं किया जाना है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहता है वह बेझिझक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, इससे पहले, जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने प्लेसमेंट सपोर्ट के साथ वर्किंग प्रोफेशनल्स, विश्वविद्यालय के छात्रों, नौकरी चाहने वालों और स्कूल छोड़ने वालों के लिए शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्सेज की शुरुआत की थी। जो इस प्रकार है।
– परफॉर्मेंस मार्केटिंग
– बेसिक ऑफ वेब डिजाइनिंग
– बेसिक टेलरिंग एंड एम्ब्रायडरी
– बेसिक ऑफ ब्यूटीशन ट्रेनिंग
– बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
– बेसिक ऑफ पायथन
– कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
– पेपर कप एंड पेपर प्लेट मैनुफैक्चरिंग
– कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
– एडवांस्ड टेलरिंग एंड एम्ब्रायडरी
– एडवांस्ड ब्यूटीशन ट्रेनिंग
– लर्न एक्सल- बिग्ननर्स
– बेकरी ट्रेनिंग
– इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग