Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeWorldजाम्बिया में मिले 27 संदिग्ध इथियोपियाई प्रवासियों के शव, बंद ट्रक में...

जाम्बिया में मिले 27 संदिग्ध इथियोपियाई प्रवासियों के शव, बंद ट्रक में दम घुटने की आशंका


हाइलाइट्स

जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए.
माना जा रहा है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

लुसाका. जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए. माना जा रहा है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को… अज्ञात लोगों ने लुसाका के एनजीवेरेरे इलाके में फेंक दिया था.’ मवाले ने कहा कि माना जाता है कि वे सभी इथियोपियाई नागरिक थे. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने कहा कि 27 शवों को औपचारिक पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है. मवाले ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं. आशंका है कि ये सभी प्रवासी थे. उनका दम घुटा हुआ है और संभवत: इन शवों को एक ट्रक से फेंका गया है. इनमें से केवल एक शख्स जिंदा था, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. लुसाका पुलिस ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कुल 28 व्यक्तियों में से 20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुष हैं. जो दस्तावेज इन शवों के पास बरामद हुए हैं उसके आधार पर यह माना जाता है कि सभी प्रवासी इथियोपिया से आ रहे थे और जांबियाई क्षेत्र से गुजर रहे थे.

इथियोपिया में सैन्य संघर्ष जारी, हर रोज 800 लोग सूडान कर रहे हैं पलायन

अक्टूबर में पड़ोसी मलावी में अधिकारियों ने सामूहिक कब्र में इथियोपियाई प्रवासियों के 25 शवों की खोज की थी. मलावी पुलिस को उस समय पूर्व राष्ट्रपति पीटर मुथारिका के सौतेले बेटे के इस अपराध से जुड़े होने के सबूत मिले थे. जाम्बिया की आबादी 18 मिलियन है और ये कई साल से अवैध मानव तस्करी से लड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, UNHCR के अनुसार, जाम्बिया ने कांगो, बुरुंडी, अंगोला और रवांडा जैसे पड़ोसी देशों से 105,000 से अधिक शरणार्थियों को शरण दिया है.

Tags: Africa, Dead body found, Migrants



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments