
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तुलना जनरल डायर से कर दी। इतना नहीं उन्होंने ऐसी बातें भी बोल दीं जो सपा विधायकों को बेहद आपत्तिजनक लगीं। केतकी सिंह से माफी की मांग करते हुए सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी विधायक एक-एक कर वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सपा विधायकों की नारेबाजी के जवाब में भाजपा की तरफ से भी जय श्रीराम का नारा लगने लगा। उस समय स्पीकर की कुर्सी पर मंजू शीवाच बैठी थीं। उन्होंने मामले को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
बवाल बढ़ने लगा तो स्पीकर सतीश महाना पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से बारी-बारी से हंगामे का कारण जाना। दोनों तरफ से एक दूसरे से माफी की मांग की गई। एक दूसरे पर आरोप लगाए गए। जब बीच का रास्ता नहीं निकला तो स्पीकर ने उस समय की कार्यवाही की फुटेज देखने के बाद फैसला देने की बात कहते हुए कार्यवाही को आगे बढ़वाया।
सत्र के चौथे दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। सभी विधायकों को सात-सात मिनट बोलने का मौका मिला था। इसी दौरान अपनी बारी आने पर बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने राम मंदिर बनने में व्यवधान के लिए सपा नेताओं और उनकी सरकारों को दोषी बताना शुरू कर दिया। केतकी सिंह ने बोलते-बोलते कह दिया कि एक जनरल डायर था। बाहर से आया और जलियावाला बाग कांड कराकर चला गया। हर भारतीय उस पर थूकता है और दूसरी बार थूकता है उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री पर जिन्होंने जालीदार टोपी वालों के समर्थन के लिए निहत्थे रामभक्तों पर गोली चलाई।
केतकी सिंह का इशारा मुलायम सिंह यादव की ओर था। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लिए भाजपा विधायक के मुंह से इस तरह की बातें सुन सपा विधायक भड़क गए। इस दौरान सपा सदस्यों की तरफ से भी केतकी सिंह के लिए आप्ततिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।
हंगामा बढ़ा तो सपा विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। एक तरफ सपा नेता नेताजी मुलायम सिंह का अपमान बंद करो का नारा लगाने लगे तो दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से जय श्रीराम का नारा लगने लगा। स्पीकर की कुर्सी पर मौजूद मंजू शीवाच ने आपत्तिजनकर शब्दों को हटाने की बात कहते हुए विधायकों को मनाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसी बीच स्पीकर सतीश महाना भी सदन में लौटे और सपा विधायकों को अपनी कुर्सी पर जाकर बातें रखने की अपील की।
सबसे पहले सपा विधायक संग्राम सिंह ने पूरे मामले से स्पीकर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूरा देश नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान करता है। आज जिस तरह की स्थित बनाने की कोशिश हो रही है कभी इतना तनावपूर्ण माहौल नहीं था। भाजपा के लोग ऐसा प्रदर्शित करते हैं कि हम लोग राम के विरोधी हैं।
सभी लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को माना और सराहा था। नेताजी ने भी पहले ही कहा था कि हम लोग आपस में बैठकर मामले को सुलझा लें या फिर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसले दे उसे मान लें। आपस में बातचीत सफल नहीं हो सकी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी ने मान लिया था।
आज बलिया की विधायक केतकी सिंह ने जिस तरह की बातें कहीं वह ठीक नहीं हैं। यहां जो लोग यहां नहीं हैं उनकी चर्चा नहीं होनी चाहिए। नेताजी जब दुनिया में नहीं है और उनका जिस तरह से सम्मान था, सभी को पता है। यहां तक कि मोदी सरकार ने उन्हें कुछ समय पहले ही पद्मभूषण से सम्मानित किया था। उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन पर थूकने की बातें कही गईं। इस बीच केतकी सिंह ने भी कुछ बोलने की कोशिश की लेकिन स्पीकर ने रोक दिया।
संग्राम सिंह ने कहा कि केतकी सिंह ने इतने बड़े नेता पर थूकने की बात कही है। उनकी बातों से हम लोग आहत हैं। इस तरह की भाषा का प्रयोग नेताजी के लिए नहीं होना चाहिए। सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी संग्राम सिंह की बातों को दोहराया। कहा कि कई बार उत्तेजना में लोग कुछ बोल जाते हैं। लेकिन हम लोगों ने कभी योगी जी या मोदी जी पर कोई टिप्पणी नहीं की। जिन नेताजी को मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले ही सम्मानित किया। उन नेताजी को आज कहा गया कि उनके ऊपर लोग थूंकते हैं। अगर हमारे नेताजी के ऊपर थूंकने की बात करेंगे तो हम इसे सहन नहीं करेंगे। ऐसी बातें कहने पर माफी मांगनी चाहिए। सपा विधायक दुर्गा प्रसाद ने भी इसे लेकर अपनी बात कही।
इसके बाद स्पीकर ने भाजपा विधायक कतकी सिंह से पूछा कि क्या उन्होंने इस तरह की बातें कहीं हैं। लेकिन केतकी सिंह ने ऐसी कोई बात कहने से इनकार किया। कहा कि उन्होंने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। यह भी कहा कि अगर किया है तो माफी मांग लूंगी लेकिन मेरे बारे में इन लोगों ने भी आपत्तिजनक बातें बोली हैं. इन्हें भी माफी मांगनी चाहिए। स्पीकर ने दोनों तरफ की बातें सुनने के बाद कहा कि व्यवस्था सुरक्षित कर ली गई है। कार्यवाही की फुटेज देखने के बाद इस पर फैसला सुनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link