
[ad_1]
वाशिंगटन. अमेरिका के चीन के जासूसी गुब्बारे (China Spy Balloon) को मार गिराने के बाद से ही दोनों देश एक-दूसरे के आमने सामने हैं. अमेरिका ने रविवार को चीनी अधिकारियों से मुलाकात में यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं करेगा. अमेरिका के इस तरह के तल्ख रवैये पर अब चीन ने भी जवाब दिया है. ड्रैगन ने इस प्रकरण में उल्टा अमेरिका को ही नतीजे भुगतने की धमकी दे दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर अमेरिका जासूसी गुब्बारे वाले मुद्दे को ज्यादा बढ़ाता है को उसे हर तरह के नतीजे भुगतने होंगे.
अमेरिका लगातार इस मुद्दे से फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है. चीन का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. इस मुलाकात में बातचीत का मुद्दा जासूसी गुब्बारा ही बना रहा. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर यह बातचीत की.
अमेरिका-चीन के बीच हुई ये बातचीत
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “विदेश मंत्री ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीन के निगरानी गुब्बारे के कारण अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के अस्वीकार्य उल्लंघन को लेकर सीधी बात की और कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, ‘‘भेंट के दौरान ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपनी संप्रभुता का कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा और चीनी गुब्बारा कार्यक्रम — जिसने पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है– दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है.’’
दोनों देशों के रिश्ते में आई खटास
अमेरिका और चीन के रिश्तों में तब और खटास आ गई थी जब अमेरिका ने कहा कि चीन ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में एक जासूसी गुब्बारा छोड़ा, जिसे अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर नष्ट कर दिया.
गुब्बारा प्रकरण के बाद ब्लिंकन ने अपनी निर्धारित चीन यात्रा रद्द कर दी थी. अगर ब्लिंकन 5-6 फरवरी को चीन की यात्रा करते तो यह बीते पांच साल में किसी अमेरिकी विदेश मंत्री का पहला चीन दौरा होता. दोनों देश इस यात्रा को कड़वाहट भरे रिश्तों को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर देख रहे थे.
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस बातचीत से पहले वांग ने शनिवार को कहा था, ‘‘ (चीनी गुब्बारे को मार गिराने की अमेरिकी) हरकत यह नहीं दर्शाता है कि अमेरिका बड़ा एवं मजबूत है बल्कि यह बिल्कुल विपरीत कहानी कहती है.’’
ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी बात की. (भाषा के इनपुट सहित)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America vs china, China, China spy news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 21:56 IST
[ad_2]
Source link