Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeWorldजासूसी गुब्बारे पर विवाद गहराया, US की चेतावनी के बाद चीन बोला-...

जासूसी गुब्बारे पर विवाद गहराया, US की चेतावनी के बाद चीन बोला- मामले को और बढ़ाया तो…


ऐप पर पढ़ें

जासूसी गुब्बारे विवाद को लेकर अमेरिका और चीन के रिश्तों में फिर से कड़वाहट आ गई है। यह मामला इतना आगे तक बढ़ गया है कि दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने चीन के केंद्रीय विदेश मामलों के कार्यालय के निदेशक वांग यी से शनिवार को मुलाकात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत में ब्लिंकन ने वांग से कहा कि गैर जिम्मेदाराना कृत्य फिर कभी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीनी गुब्बारे की ओर से अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन अस्वीकार्य है।

US की इस तल्ख टिप्पणी के बाद अब चीन की तरफ के जवाब आया है जिसमें बीजिंग ने US को नतीजे भुगतने की धमकी दे डाली है। चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि अगर अमेरिका की ओर से जासूसी गुब्बारे वाले मुद्दे को ज्यादा बढ़ाया गया तो उसे हर तरह के परिणाम भुगतने पड़ेंगे। बीजिंग का कहना है कि अमेरिका लगातार इस मुद्दे से फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। 

बीजिंग ने यूएस को संयम बरतने को कहा

चीनी मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में आगे कहा गया, ‘वांग यी ने गुब्बारे वाली घटना पर चीन के दृढ़ और निष्पक्ष रुख को व्यक्त किया। साथ ही बीजिंग ने यूएस से आग्रह किया कि वह रास्ता बदले, संयम से आकलन करे और अत्यधिक तत्परता से चीनी-अमेरिकी संबंधों को हुए नुकसान को ठीक करे।’

पहले US ने चीन को लगाई फटकार

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीन के निगरानी गुब्बारे के कारण अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के अस्वीकार्य उल्लंघन को लेकर सीधी बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए। भेंट के दौरान ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपनी संप्रभुता का कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा। चीनी गुब्बारा कार्यक्रम दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है जिसने पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है।’

चीनी गुब्बारे की घटना ने खतरे की घंटी बजाई

यह आश्चर्य की बात नहीं है कि हाल में चीनी गुब्बारे की घटना ने खतरे की घंटी बजाई है। मालूम हो कि विशाल आकार वाले गुब्बारे को नष्ट करने के लिए एक साइडविंडर मिसाइल के जरिए धीरे-धीरे मोंटाना से दक्षिण कैरोलिना तट तक ले जाया गया। खबरों में कहा गया कि अलास्का, युकोन और ह्यूरोन झील के ऊपर तीन और संदिग्ध हवाई वस्तुओं को देखा गया, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। कनाडा और अमेरिका, दोनों देशों की सरकारों ने इन वस्तुओं को अज्ञात हवाई वस्तु करार देने के लिए विज्ञान ‘फिक्शन’ की भाषा का इस्तेमाल किया।

हालांकि, पहली चीनी हवाई वस्तु को चीन की ओर से मौसम विज्ञान से जुड़ा गुब्बारा बताकर बचाव किया गया। इस पर अमेरिकी अधिकारियों ने संशय जताया, जो दोनों देशों के बीच तनावों के लंबे इतिहास को लेकर चिंतित हैं। अमेरिका ने नियमित और ऐतिहासिक रूप से चीन के व्यवहार को आक्रामक बताया है। जासूसी और निगरानी के मोर्चे पर दोनों देशों के बीच सदा ही परस्पर संदेह की स्थिति रही है। कई वर्षों तक अमेरिकियों के पास आर्थिक, सैन्य और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में बढ़त रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments