
[ad_1]
जिंदगी में आगे बढ़ते रहने के लिए परिवार और दोस्तों का साथ बेहद जरूरी होता है। साथ ही एक दूसरे को समय-समय पर सही रास्ता भी दिखाना होता है। अगर आपके दिल के करीब किसी शख्स को जरूरत है मेहनत का पाठ पढ़ा कर मोटिवेट करने की। तो इन मोटिवेशनल शायरी के साथ सुबह का गुड मॉर्निंग विश करें। फिर देखें कैसे उसके दिल में आपके इस मैसेज का असर होगा और वो मेहनत से जी नहीं चुराएगा।
Good Morning Wishes In Hindi
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एत
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
मोहताज नहीं हम किस्मत के,
मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है
क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही हैं,
पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी,
अक्सर फैसले ही तय करती है कितनी पास है मंजिल
[ad_2]
Source link