
[ad_1]
01

पुणे : सौंदर्य प्रसाधनों का बाजार काफी बढ़ गया है. एक छोटे शहर में भी सौंदर्य प्रसाधन उद्योग का मासिक कारोबार कई करोड़ रुपये का होता है. जबकि जहां पैसा है, वहां नकली लेनदेन होते हैं. इसलिए हाल के दिनों में सौंदर्य प्रसाधनों में भी खूब जालसाजी हो रही है. इस बीच अब ग्राहकों को सतर्क रहना जरूरी है, ताकि जिस सामान के लिए उन्होंने इतने पैसे चुकाए हैं, वह नकली न निकले. यह एक तरह से जिंदगी से खिलवाड़ है. इस बीच महाराष्ट्र के पुणे की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ऋतुजा अल्हाट ने इस नकलीपन को पहचानने के लिए जरूरी टिप्स दिए हैं. इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि सेहत ( स्किन) भी सही सलामत रहेगी.
[ad_2]
Source link