Monday, January 6, 2025
Google search engine
HomeNational'जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा...', असद का रोल पूछने पर भड़का माफिया...

‘जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा…’, असद का रोल पूछने पर भड़का माफिया अतीक, STF काे दी धमकी


हाइलाइट्स

उमेश पाल मर्डर केस में असद का रोल पूछना पर भड़का अती
माफिया अतीक ने एसटीएफ की टीम को दी धमकी
अतीक बोला, ‘अगर जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा’

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी असद (Asad Ahmed) और उसके शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया. अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद  माफ‍िया डॉन अतीक अहमद फूट-फूटकर रोने लगा था. पुलिस के सामने उसने कहा था कि यह सब मेरी वजह से हुआ है. उसने यह भी पूछा था क‍ि बेटो को कहां दफनाया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि उमेश पाल मर्डर केस में असद का रोल पूछना पर अतीक एसटीएफ पर भड़क गया. उसने कहा, ‘मारने के बाद रोल क्यो पूछते हो. अगर जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा.’ STF की टीम से अतीक बोला, ‘आज गमों का पहाड़ मुझ पर टूटा है. मेरा घर उजड़ गया, बर्बाद हो गया.’

झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम किया गया. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने उनका पीएम किया. डॉ. नरेंद्र सेंगर ने कहा कि असद को दो बुलेट इंजरी थी. वहीं गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी थी. पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची थी. मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था.

12वीं पास था असद
जानकारी के मुताबिक अतीक का बेटा असद 12वीं पास था. उसके 12वीं में 85% नंबर मिले थे. उसने 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज के अंग्रेजी स्कूल से की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असद आगे की पढ़ाई विदेश से करना चाहता था. जिसके लिए उसने 12वीं पास करने से पहले ही उसने कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें: असद अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानें एनकाउंटर में अतीक के बेटे और उसके शूटर को लगी कितनी गोली

स्कूल से ही गुंडागर्दी करने लगा था असद
रिपोर्ट के मुताबिक असद ने स्कूल से ही गुंडागर्दी शुरू कर दी थी. असद मारपीट करने के लिए जाना जाता था. स्कूल में एक बार प्रतियोगिता में असद की टीम हार गई थी, तो उसने प्रतियोगिता में जीतने वाले लड़कों की पिटाई कर दी थी. टीचर बीच बचाव करने लगे तो, अध्यापकों की भी पिटाई कर दी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अतीक के पांच बेटो में असद तीसरे नंबर का था. उससे बड़े दो भाई उमर और अली जेल में हैं. दो छोटे नाबालिग भाई बाल सुधार गृह में हैं. असद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह क्लिप 2017 का बताया जा रहा है. वीडियो में नाबालिग असद किसी शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रहा है.

Tags: Atiq Ahmed, Crime News, UP news, UP STF encounter



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments