Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLife Style'जिनके मन में श्रीराम हैं'...राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनों को...

‘जिनके मन में श्रीराम हैं’…राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनों को गुडमॉर्निंग विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत मैसेज


Ram Mandir Pran Pratistha Good Morning Wishes: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का उद्धाटन भारत समेत दुनियाभर के हिंदुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है। आज यानी 22 जनवरी को इस मंदिर का बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। ऐसे में कई लोग इस दिन का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंच रहें हैं। तो जो लोग अयोध्या नहीं जा पाएं हैं, घर बैठे अपने दोस्तों और परिजनों को वॉट्सऐप, फेसबुक पर राम मंदिर की बधाई दे रहें हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सुबह की शुरुआत भगवान राम के खूबसूरत मैसेज और कोट्स शेयर करके करना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट गुडमॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

जय श्री राम गुडमॉर्निंग कोट्स इन हिंदी (Jai Shree Ram Good morning Quotes in Hindi)

-जिनके मन में श्रीराम हैं

भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है।

-तन की जाने, मन की जाने,

जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे

जिसके हाथ है सब की डोरी।

-गरज उठे गगन सारा,

समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,

जय श्रीरामचंद्र की जय…

बनता है हर काम राम तुम्हारे चरणों में, करते है बारम्बार प्रणाम तुम्हारे चरणों में !! 

अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!

-चप्पा चप्पा भर जायेगा 

श्री राम जी के दीवानो से 

सारा देश गूंज उठेगा 

जय श्री राम के जयकारों से !!

-राम नाम का फल है मीठा,

कोई चख के देख ले,

खुल जाते हैं भाग,

कोई पुकार के देख ले !!!

– सजा दो घर को गुलशन सा, 

मेरे भगवान आएं हैं

लगे कुटिया भी दुल्हन सी,

अवध में भगवान श्रीराम आएं हैं

-निकली है सज धज के राम जी की सवारी,

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।

जय श्री राम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments