Home National ‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्हें अपराधी घोषित किया’, RSS चीफ भागवत बोले- मिशनरी से अच्छा काम संत कर रहे

‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्हें अपराधी घोषित किया’, RSS चीफ भागवत बोले- मिशनरी से अच्छा काम संत कर रहे

0
‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्हें अपराधी घोषित किया’, RSS चीफ भागवत बोले- मिशनरी से अच्छा काम संत कर रहे

[ad_1]

हाइलाइट्स

RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्हें अपराधी घोषित किया गया.
RSS प्रमुख ने कहा कि देश में मिशनरियों से अच्छा सेवा का काम संत कर रहे हैं.
भागवत ने कहा कि 4 दक्षिणी राज्यों में संतों का सेवा का काम मिशनरियों की सेवा से अधिक.

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्हें अपराधी घोषित कर दिया गया और वे इधर-उधर घूम रहे हैं. RSS प्रमुख ने कहा कि देश में मिशनरियों से अच्छा सेवा का काम संत कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देश में तीसरी बार और राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम (Raashtreey Seva Sangam) में मोहन भागवत ने कहा कि चार दक्षिणी राज्यों में हिंदू संत समाज द्वारा किया जा रहा सेवा का काम मिशनरियों द्वारा की गई सेवा से अधिक है.

जयपुर में राष्ट्रीय सेवा संगम के उद्धाटन के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर में मिशनरी समाज के लोग हॉस्पिटल, स्कूल चलने के साथ सेवा का काम कर रहे हैं. भागवत ने कहा कि ‘जब हमने देश घूमकर देखा कि संत समाज क्या कर रहा है? तो हमें पता चला कि जो काम मिशनरी कर रहे हैं, संत समाज उनसे अच्छा काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘संघ की स्थापना से ही स्वयंसेवक सेवा कर रहे हैं. सेवा की मानसिकता सब में होती है, बस उसे जगाना पड़ता है. हम प्रयास कर रहे हैं कि सेवा के जरिए आज ही समाज स्वस्थ्य हो जाए.’

‘संघ स्वयंसेवक तैयार करता है, प्रेशर ग्रुप नहीं’, RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- देश की विविधता का सम्मान…एकजुटता है लक्ष्य

मोहन भागवत ने कहा कि ‘इससे पहले हमें स्वस्थ्य होना पड़ेगा. हमारे समाज में यदि कोई पीछे है तो यह हमारे लिए अच्छी बात नहीं है. सबको समान और अपने जैसा मानकर ही समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. कमजोर लोगों को ताकत देनी है.’ उन्होंने कहा कि ‘हमारे समाज में कई ऐसे घूमंतू लोग हैं, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. वो झुके नहीं, स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे. वे कहीं न कहीं घूमते रहते हैं. उनके पास कोई वोटर आईडी, राशन कार्ड नहीं है. विदेशी शासकों ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया. संघ की उन पर नजर पड़ी तो वहां भी सेवा करना शुरू कर दिया.’

Tags: Hindu, Mohan bhagwat, RSS, RSS chief

[ad_2]

Source link