
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 इस हफ्ते शुरू होने वाला है और क्रिकेट का खुमार यूजर्स पर चढ़ने से पहले रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा Jio Fiber के लिए नए ब्रॉडबैंड बैक-अप प्लान्स की घोषणा की है। नए प्लान्स में यूजर्स को आसानी से कनेक्शन स्पीड बढ़ाने का विकल्प मिल रहा है, साथ ही केवल 100 रुपये से शुरू करते हुए वे ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान केवल 198 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो रहा है, जो अनलिमिटेड डाटा ऑफर करता है।
नए प्लान्स के साथ यूजर्स चाहें तो अपने मौजूदा 10Mbps प्लान की स्पीड 30Mbps या 100Mbps पर अपग्रेड कर सकते हैं। अगर आपके पास भी 10Mbps वाला प्लान है और आप टाटा IPL टूर्नामेंट के मैच स्ट्रीम करना चाहते हैं तो 1 दिन, 2 दिन या फिर 7 दिनों के लिए स्पीड 30Mbps या फिर 100Mbps पर अपग्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट अपग्रेड का विकल्प भी मिल रहा है, जो ढेरों OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई Jio, रोज 3GB डाटा के साथ लाइव क्रिकेट का मजा भी
स्पीड अपग्रेड के लिए इतना खर्च करना होगा
अपने मौजूदा 10Mbps प्लान की स्पीड बढ़ाकर 30Mbps करना चाहें तो 1 दिन, 2 दिनों और 7 दिनों के लिए क्रम से 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर आप स्पीड 100Mbps तक अपग्रेड करना चाहते हैं तो 1 दिन, 2 दिनों और 7 दिनों के लिए क्रम से 32 रुपये, 52 रुपये और 152 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। यह प्लान 198 रुपये में पूरे महीने अनलिमिटेड डाटा और लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड कॉलिंग 10Mbps स्पीड के साथ ऑफर करता है।
एंटरटेनमेंट अपग्रेड के लिए करें इतना भुगतान
मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एंटरटेनमेंट का फायदा उठाने के लिए 100 रुपये या 200 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जा सकता है और सैकड़ों लाइव चैनल्स के अलावा 14 OTT प्लेटफॉर्म्स तक का फायदा उठाया जा सकता है। इस साल JioCinema ऐप पर IPL का सीधा प्रसारण फ्री में किया जा सकेगा और यूजर्स कई एंगल्स से क्रिकेट मैच देख सकेंगे। मौजूदा प्लान पर 100 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की स्थिति में 6 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 400 लाइव चैनल्स दिखेंगे। वहीं, 200 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने पर 14 OTT सब्सक्रिप्शन और 550 लाइव चैनल्स दिखाए जाएंगे।
डेली डाटा नहीं है आपकी जरूरत? जियो के इन प्लान्स से रीचार्ज करना होगा बेस्ट
ऐसे बुक कर सकते हैं जियो फाइबर कनेक्शन
आप चाहें तो जियो रीटेलर या पार्टनर के जरिए 99 रुपये का भुगतान करते हुए जियो फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं। इसके अलावा Jio.com/fiber पर जाकर या फिर 60008 6008 पर कॉल करके भी कनेक्शन बुक किया जा सकता है। एटरटेनमेंट अपग्रेड प्लान्स के साथ फ्री में 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिल रहा है। ग्राहक एकसाथ पांच महीनों के लिए बैकअप प्लान (990 रुपये) का भुगतान कर सकते हैं, जिसमें उन्हें 1490 रुपये और 500 रुपये इंस्टॉलेशन के लिए देने होंगे। इन प्लान्स पर GST भी लागू होता है।
[ad_2]
Source link