जियो ट्रू 5जी अब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और वेस्ट बेंगाल जैसे राज्यों में 27 अतिरिक्त शहरों में उपलब्ध है। इन 27 शहरों में Jio यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट किया जाएगा जिससे बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर पाएं।
रिलायंस जियो का कहना है कि हम चाहते हैं कि हर यूजर को 5जी का लाभ मिलेगा। इस साल दिसंबर तक कंपनी हर शहर और कस्बे तक अपनी 5जी सर्विस उपलब्ध करा देगी। कंपनी का लक्ष्य है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क कंपनी बनें। इसी रास्ते पर कंपनी अग्रसर है।
बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को एक लेटर जारी किया था। यह स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर था। इसमें कहा गया था कि देश में 5जी को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी जाए। बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की बिड्स मिली थी।