Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeNationalजिला परिषद चुनाव: BJP ने बनाया वाइस चेयरमैन का प्रत्याशी तो ‘कांग्रेसी’...

जिला परिषद चुनाव: BJP ने बनाया वाइस चेयरमैन का प्रत्याशी तो ‘कांग्रेसी’ हो गई रीना, पति बोला-हम भाजपाई


हिसार.  हरियाणा के हिसार में जिला परिषद चुनाव होने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा वाइस चेयरमैन रीना बधावड़ को अपना बता रही है. भाजपा ने रीना बधावड़ को शुक्रवार को हुए जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. वाइस चेयरमैन बनने के बाद रीना बधावड़ कांग्रेस पार्षदों के साथ सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने गई थी और मीडिया के सामने बयान दिया था कि वह भाजपा में नहीं, कांग्रेस में हैं. इसके बाद भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी और किरकिरी से बचने के लिए शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और स्थिति स्पष्ट की.

कैप्टन भूपेंद्र ने बताया कि रीना बधावड़ भाजपा में हैं और उनके समर्थन से ही विजय श्री उनको मिली है. इतना ही नहीं, रीना के पति संमुद्र बूरा ने एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें वह कैप्टन भूपेंद्र व अन्य भाजपाइयों के साथ दिख रहे हैं. उनके गले में भाजपा का पटका है. वीडियो मैसेज में समुंद्र बूरा ने कहा कि उनका परिवार भाजपाई है. भाजपा के ही समर्थन से हम जीते हैं और आगे भी भाजपा में रहेंगे.

वाइस चेयरमैन की प्रत्याशी  रीना बधावड़ इस पूरे सीन से गायब हैं. पति का कहना है कि रीना मूलत टोहाना की रहने वाली हैं. रीना का परिवार कांग्रेसी है. वह चुनाव जीतने के बाद खुशी में अपने मायके गई हुई हैं और रविवार को वह वापस आ जाएंगी. इसके बाद वह खुद बयान जारी कर बताएंगी कि वह भाजपा में हैं.

वाइस चेयरमैन के पति बोले-रीना का भाई ले गया

वाइस चेयरमैन के पति समुंद्र बूरा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी महिला पार्षद एक गाड़ी में चली गई थीं. रीना का भाई भी उसके साथ था. वह कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत के यहां रीना को ले गया. भाई के कहने पर रीना ने मीडिया में बयान दिया.

कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत ने भाजपा पर लगाए आरोप

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत ने भाजपा पर ओच्छी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. धर्मवीर गोयत ने कहा कि भाजपा वाइस चेयरमैन को अपना बता रही है, जबकि भाजपा का चेयरमैन खुद कांग्रेस पार्षदों की मदद से बना है. हमारे चार पार्षद भाजपा की मदद ना करते तो क्या भाजपा अपना चेयरमैन बना पाती है. भाजपा जिलाध्यक्ष को ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए. भाजपा का इतिहास रहा है कि वह प्रजातंत्र का गला घोटती है. अब भी ऐसा हो रहा है. रीना के पति समुंद्र बूरा को डराकर भाजपा में लाया जा रहा है. उनका ट्रांसपोर्ट व दूध का काम है. सरकार का डर दिखाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया गया है.

आजाद जीती  है रीना

भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रीना बधावड़ निर्दलीय चुनाव जीती थीं. जिला परिषद चुनाव में हमने वाइस चेयरमैन चुनाव से भाजपा की ओर से इनको उम्मीदवार बनाया था. भाजपा के समर्थन से भाजपा की वाइस चेयरमैन चुनाव जीती हैं. कांग्रेस खुद एक नहीं है वह अपने पार्षदों को भला एक कैसे कर सकती है. भाजपा सिद्धांतों वाली पार्टी है. वह किसी को डराती धमकाती नहीं.

Tags: Assembly elections, Haryana Election 2019, Haryana News Today, Hisar news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments