Home Sports जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने लिया ये बड़ा फैसला, अपनाई 6 साल पुरानी पाकिस्तान वाली ट्रिक

जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने लिया ये बड़ा फैसला, अपनाई 6 साल पुरानी पाकिस्तान वाली ट्रिक

0
जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने लिया ये बड़ा फैसला, अपनाई 6 साल पुरानी पाकिस्तान वाली ट्रिक

[ad_1]

Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Pakistan Cricket Team And Rohit Sharma

Rohit Sharma Press Conference: भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौर पर गई थी तब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। भारतीय टीम अब चार साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में विंडीज दौरे पर गई है। जहां टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान 

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विकेट को देखने के बाद हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे। 2017 में विंडसर पार्क डोमिनिका में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत में स्पिनर्स ने बहुत सारे विकेट लिए थे, जब हमने पिछले कुछ दिन से ट्रेनिंग की, तो पाया कि पिच में कुछ उछाल है। 

सभी के पास हैं समान अवसर 

रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि सभी 11 प्लेयर्स पर मैच जीतने की जिम्मेदारी होगी। यदि आप लंबे समय तक खेलते हैं, हां, आप पर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है लेकिन एक बार जब आप भारत की जर्सी पहन लेते हैं, तो मेरे और एक नए खिलाड़ी दोनों के पास मैच में समान अवसर और समान परिस्थितियां होंगी। सिर्फ सीनियर्स ही नहीं सभी को अच्छा करने की जरूरत है। 

अपनाई पाकिस्तान वाली ट्रिक 

विंडसर पार्क डोमिनिका में आखिरी मैच साल 2017 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 101 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। उस मैच में स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी वजह से अब 6 साल बाद रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 2 स्पिनर्स खिलाने का फैसला किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link