Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeHealthजीभ पर दिखते हैं HIV के शुरुआती संकेत, एक साथ आती हैं...

जीभ पर दिखते हैं HIV के शुरुआती संकेत, एक साथ आती हैं कई परेशानियां, अनदेखी हो सकती है जानलेवा


हाइलाइट्स

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में मुंह के आसपास मस्से निकलने की आशंका बहुत ज्यादा रहती है.
एचआईवी के शुरुआती संकेतों में जीभ पर खतरनाक संकेत दिखते हैं.

Symptoms of HIV: एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस (human immunodeficiency virus) है. एचआईवी वायरस जब इंसान को संक्रमित कर देता है तो उसे एचआईवी पॉजिीटिव कहा जाता है. एचआईवी का जब इलाज न किया जाए तो यह एड्स हो जाता है. एड्स जानलेवा हो सकता है. एचआईवी का पूरी तरह इलाज है और दवा लेने से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति पूरी उम्र तक जी सकता है. हालांकि अगर किसी को एचआईवी हो जाए तो उसे समाज में बुरी नजर से देखा जाता है. एचआईवी से एड्स तक पहुंचने के लिए तीन चरण से होकर वायरस को गुजरना पड़ता है. पहले चरण में एक्यूट एचआईवी इंफेक्शन होता है, दूसरे चरण में क्रोनिक एचआईवी इंफेक्शन होता है. अगर इस चरण में इलाज न कराया जाए तो एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिसिएंसी सिंड्रोम हो जाता है. हालांकि लक्षणों को पहचान कर अगर टेस्ट करा लिया जाए तो बीमारी की पहचान हो जाती है और इसका इलाज भी संभव है.

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अगर शुरुआत में इसका इलाज कराए तो जिंदगी भर उसे कोई तकलीफ नहीं होती है. इसके लिए कुछ लक्षणों को पहचानना जरूरी है. एचआईवी के शुरुआती संकेत जीभ और मुंह पर दिखते हैं. जीभ में कई पैचेज बन जाते हैं. वहीं मुंह में छाले पड़ने लगते हैं.

एचआईवी के शुरुआती संकेत

1. जीभ पर हेयरी ल्यूकोप्लाकिया-एचआईवी के शुरुआती संकेतों में जीभ पर खतरनाक संकेत दिखते हैं. हेयरी ल्यूकोप्लाकिया का मतलब होता है कि जीभ पर सफेद और पतले बाल की तरह पैचेज निकलने लगते हैं. इसमें दर्द नहीं होता लेकिन इसके बढ़ने से असहजता होती है. ऐसा लगता है कुछ नुकीली चीज निकल गई है लेकिन इसे निकालना मुश्किल है. यह बीमारी एचआईवी संक्रमण के परिणामस्वरूप है. इसलिए तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए.

2. मुंह में दाद-एचआईवी संक्रमण होने पर दाद, खाज, खुजली की समस्या बढ़ जाती है. इसमें मुंह में दाद निकल आते हैं. इससे मुंह में लाल घाव और छाले निकल आते हैं. यह जीभ के पास भी हो सकता है. इस कारण जीभ भी प्रभावित होता है. इसमें बहुत दर्द करता है. दाद अपने आप में संक्रामक होता है यह दूसरों में संक्रमित होता है. अगर हर्प्स से संक्रमित व्यक्ति किसी दूसरे को किस करे तो उसे भी हर्प्स हो सकता है.

3.मस्से-एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में मुंह के आसपास मस्से निकलने की आशंका बहुत ज्यादा रहती है. ये पिंक, व्हाइट और ग्रे रंग के हो सकते हैं. यह भी किस करने से दूसरे में फैल सकता है.

4.हाइपरपिंग्मेंटेशन-ओरल हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण मुंह में गहरे घाव हो जाते हैं, क्योंकि हार्मोन के स्तर में बदलाव के कारण टिशू में अतिरिक्त पिग्मेंट जमा होने लगते है. ये घाव नीले, बैंगनी, भूरे, भूरे या काले रंग के हो सकते हैं.

एचआईवी से कैसे बचें
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एचआईवी को होने से रोका जा सकता है. डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि एचआईवी असुरक्षित फिजिकल रिलेशन, संक्रमित व्यक्ति के खून से संपर्क, संक्रमित मां के दूध से, प्री-सेमिनल फ्लूड, रेक्टल फ्लूड और वेजाइनल फ्लूड से फैलता है. इससे बचने के लिए हमेशा इन चीजों से बचना चाहिए. इसके लिए सुरक्षित संबंध (कंडोम और अन्य बैरियर मैथड), नियमित अंतराल पर एचआईवी की जांच और संक्रमित व्यक्ति के खून से किसी भी तरह से संपर्क को रोक कर एचआईवी से बचा जा सकता है. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने भी एचआईवी से बचने के लिए इन नियमों का पालन करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-नसों में ब्लड फ्लो को जेट की तरह तेज कर देते हैं ये 3 फूड, ब्लॉकेज की समस्या भी हो जाती है दूर, देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें-3 चीज रात में भिंगो कर सुबह सेवन करें महिलाएं, कई अंदरूनी बीमारियां होंगी दूर, एनर्जी भी मिलेगी भरपूर 

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments