Home Life Style जीवन की निराशा दूर करके आपको पॉजिटिव बनाए रखेंगे ये खूबसूरत ‘Gautam Buddha Morning Quotes’

जीवन की निराशा दूर करके आपको पॉजिटिव बनाए रखेंगे ये खूबसूरत ‘Gautam Buddha Morning Quotes’

0
जीवन की निराशा दूर करके आपको पॉजिटिव बनाए रखेंगे ये खूबसूरत ‘Gautam Buddha Morning Quotes’

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Gautam Buddha Life Inspiring Good Morning Quotes: लाइफ में आपको कभी भी अगर निराशा या भटकाव महसूस होने लगे तो गौतम बुद्ध के ये खूबसूरत कोट्स आपके जीवन को सही रास्ता दिखाने में मदद कर सकते हैं। गौतम बुद्ध ने अपने ज्ञान और विवेक से संपूर्ण जगत को सही मार्ग दिखाया। ऐसे में आप भी अपनी लाइफ की उथल-पुथल को शांत करना चाहते हैं तो गौतम बुद्ध के मार्निंग कोट्स जरूर पढ़ें। 

गौतम बुद्ध के खूबसूरत कोट्स जो लाइफ में ला सकते हैं बड़ा बदलाव-

-यदि आप दूसरों को दुखी देखकर खुश होते हैं 

तो आप नकारात्मक सोच के शिकार हैं 

-मैं स्वयं से वादा करता हूं कि

मैं अपने बारे में अच्छा सोचूंगा और

संसार के सामने इस बात को लाऊंगा ,

शब्दों से नहीं ,

बल्कि मेरे महान कार्यों से ।

-मैं स्वयं से वादा करता हूं कि

मैं अतीत की गलतियों को भूल जाऊंगा और

भविष्य की महान उपलब्धियों की ओर ध्यान दूंगा ।

-ज्ञान ध्यान करने से आता है,

और ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है।

-मंजिल या तरक्की तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण है,

यात्रा अच्छे से करना।

-मौन रहना एक साधना है,

और सोच समझकर बोलना एक कला।

-ठहराव का सुख तभी है,

जब जी भर के भटक लिया जाए।

-बढ़ती हुई समझ जीवन को मौन की और,

लेकर जाती है।

-एक पल एक दिन को बदल सकता है,

और एक दिन एक पूरे जीवन को बदल सकता है,

और एक जीवन पूरे दुनिया को बदल सकता है।

[ad_2]

Source link