Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife Styleजीवन में आ रही किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने...

जीवन में आ रही किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 5 स्तोत्र का पाठ अवश्य करें


हाइलाइट्स

हिंदू धर्म में कई प्रभावशाली स्तोत्र के बारे में वर्णन मिलता है.
इन स्तोत्र का नियमित रूप से जाप करना लाभकारी हो सकता है

5 Powerful Stotram : मानव जीवन में अक्सर कोई ना कोई परेशानी आती ही रहती है. कभी किसी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो कोई शारीरिक और मानसिक कष्ट से गुजर रहा होता है. इसके अलावा कुछ परेशानियां तो ऐसी होती है जिनका नाम कोई ओर होता है और ना ही कोई छोर होता है. फिर भी इनकी वजह से जीवन में अव्यवस्थाएं बढ़ जाती हैं. यदि आपके जीवन में भी कई तरह की परेशानियां आ रही है और आप उनसे निजात पाना चाहते हैं तो पांच चमत्कारिक स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य विनोद सोनी पोद्दार.

अब जानिए चमत्कारिक 5 पाठ के बारे में

1. श्री राम रक्षा स्तोत्र :
इसका नित्य पाठ करने से धन, सुख, समृद्धि और निर्भिकता का संचार होता है. नित्य पाठ करने वाले की प्रभु राम और उनके भक्त हनुमान स्वयं रक्षा करते हैं.

यह भी पढ़ें – जल्द लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें 7 ज्योतिष उपाय, नोट करें समय-तारीख

2. विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र :
विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने वाले व्यक्ति को यश, सुख, ऐश्वर्य, संपन्नता, सफलता, आरोग्य और सौभाग्य प्राप्त होता है इसके अलावा मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

3. सुंदरकांड का पाठ :
हनुमान जी के सुंदरकाण्ड का पाठ सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए. सुंदरकाण्ड का पाठ सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है. किसी भी प्रकार की परेशानी या संकट हो, सुंदरकाण्ड के पाठ से यह संकट तुरंत ही दूर हो जाता है. प्रतिदिन हनुमानी चालीसा का पाठ या बजरंगबाण का पाठ करने से भी यही लाभ प्राप्त होते हैं.

4. दुर्गा सप्तहशती या चण्डीय पाठ :
दुर्गा सप्त्शती या चण्डीय पाठ करने के लिए बहुत सावधानी और पवित्रता रखना होती है. उक्त पाठ पढ़ने से व्यक्ति को तीनों लोक में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता और ना ही उसे किसी भी प्रकार का रोग और शोक होता है. बारंबार इसका पाठ करने से जातक को कई तरह की सिद्धियां प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें – रक्षाबंधन में 8 दिन शेष, अपनाएं 8 सरल ज्योतिष उपाय, महकता रहेगा भाई-बहन का प्यार

5. गीता का पाठ :
गीता का पाठ करने से हमारी बुद्धि जागृत होकर संमार्ग में लग जाती है. मन और मस्तिष्क के सारे शोक और संताप मिट जाते हैं. नित्य पाठ करने से व्यक्ति को दैवीय सहायता प्राप्त होने लगती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments