नई दिल्ली. जी20 शिखर सम्मेलन के ऐतिहासिक आयोजना का रविवार को समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई जी20 समिट की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. बालीवुड की हस्तियों ने भी इसकी खुलकर तारीफ की. अक्षय कुमार ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने आयोजन के लिए सैट की गई वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व हो रहा है. इससे पहले शाहरुख खान भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं.
बॉलीबुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जी20 को लेकर लिखा, ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य. एक ऐतिहासिक G20 Summit को चिह्नित करने का क्या शानदार तरीका है. भारत के नेतृत्व ने यह सिद्ध कर दिया है कि वसुधैव कुटुम्बकम नई विश्व व्यवस्था का यथार्थ है. वह भारतीय के रूप में गर्व महसूस कर रहे हैं. हम आज देशवासियों का मस्तक ऊंचा हो गया. धन्यवाद मोदी जी. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के टॉप पर महसूस कराया. जय हिंद, जय भारत.’
One Earth, One Family, One future. What a splendid way to mark a historic #G20Summit. Bharat’s leadership has proved that Vasudhaiva Kutumbakam is the reality of the new world order.
As proud Indians, we hold our heads high today. Thank you Modi ji…thanks everyone who made us… https://t.co/76tc2D93OJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 10, 2023
शाहरुख खान ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
शाहरुख खान ने भी रविवार को जी20 को लेकर एक ट्वीट किया. शाह रुख ने पीएम नरेंद्र मोदी का जी20 से वीडियो रीशेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए बधाई हो.’
अनुपम खेर बोले सीना गर्व से चौड़ा हो गया
वहीं, अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, G20 समिट के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर आपको बहुत बहुत बधाई. आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है. दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत गरिमा, शालीनता और सटीकता के साथ आयोजित किया गया. हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद. जय भारत.
.
Tags: Akshay kumar, G20 Summit, Narendra modi, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 00:32 IST