Home Life Style जुआ और लॉटरी में पति हुआ बर्बाद…पत्नी ने लगाया फास्ट फूड का स्टॉल

जुआ और लॉटरी में पति हुआ बर्बाद…पत्नी ने लगाया फास्ट फूड का स्टॉल

0
जुआ और लॉटरी में पति हुआ बर्बाद…पत्नी ने लगाया फास्ट फूड का स्टॉल

[ad_1]

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : पूर्णिया की रहने वाली ज्योति की कहानी काफी प्रेरणादायक है. वह पिछले 3 वर्षों से पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक शिव मंदिर के सामने अपना फास्ट फूड स्टॉल की दुकान चलाती है. ज्योति देवी कहती हैं कि आज से कुछ साल पहले उनके पति नशा, जुआ ,लॉटरी सहित अन्य चीजों में उनकी सभी संपत्तियों को खत्म कर दिया. इसके बाद उसका पति बीमार रहने लगे. उन्हें घर में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरा घर बिखरा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करना भी चाहा, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी से हार नहीं मानी और अपने छोटे-छोटे बच्चों के बेहतर परवरिश करने के लिए फिर नई शुरुवात की.

10 हजार का लोन लेकर की नई शुरुवात
ज्योति ने नगर निगम से विभागीय संपर्क कर लोन उठाया. 10 हजार लोन से पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक समीप आदित्य फास्ट फूड सेंटर की शुरुआत की. ज्योति कहती हैं उनके इस फास्ट फूड के दुकान पर बर्गर, एगरोल, चाऊमीन खाने के लिए लोगों की भीड़ लगती है. वह कहती है कि अपने खास अंदाज और खास तरीके से बर्गर तैयार करती है. जिस कारण लोगों को उनका बनाया हुआ बर्गर एग रोल खूब पसंद आता है. लोग खाकर खूब तारीफ करते हैं.

रोजाना 2000 की करती हैं कमाई
ज्योति कहती है कि वह बाजार से ही फास्ट फूड के सभी आइटम की खरीदारी करती है, लेकिन वह मसाले अपने घर पर ही तैयार करती है. उन मसाले से ही वह फास्ट फूड के सभी आइटम को बनाती है. जिसके बाद ग्राहकों को खूब पसंद आता है. ज्योति ने कहा कि वह रोजाना लगभग 2000 की दुकानदारी कर लेती है. ज्योति कहती है कि वह अपने दुकान पर ₹30 का बर्गर और ₹40 का फुल प्लेट चाउमीन खिलाती है जिसकी चटनी वह घर पर ही खुद तैयार करती है.

बर्गर सहित अन्य फास्ट फूड खाने आये ग्राहकों ने की तारीफ
वहीं फास्ट फूड खाने आए ग्राहक साजिद प्रवीण सहित अन्य ग्राहकों ने भी उनके इस दुकान के बने फास्ट फूड, बर्गर, एगरोल, चाऊमीन की खूब तारीफ की. ग्राहकों ने कहा कि स्वाद अच्छा होने के कारण वह लोग नियमित तौर पर उनके दुकान पर आकर फास्ट फूड का मजा लेते हैं.

Tags: Bihar News, Food 18, Life, Local18, Purnia news

[ad_2]

Source link