Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife Styleजूं के साथ लीख भी हो जाएगी जड़ से साफ़, बस इन...

जूं के साथ लीख भी हो जाएगी जड़ से साफ़, बस इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं


Image Source : FREEPIK
Remove Lice from hair

जूं एक प्रकार के परजीवी हैं, सिर में बालों के अंदर रहते है। ये यह इंसान के बालों पर अपना घर बना लेते हैं और आपके सिर से खून चूसते रहते है। जूं की सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को होती है। अगर किसी इंसान के बालों में जूं है, तो उसके साथ खेलने, साथ रहने से दूसरे के बालों में भी जूं हो जाते है। यदि जूं की परेशानी को न रोका जाएं तो ये तेजी से फैलने लगते हैं जिसके कारण बालों में खुजली, जलन और सिर दर्द होने लगती है। बालों से जूं को खत्म करने के लिए लोग रेगुलर शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं पर ये काम नहीं करते। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से बालों के जूं से छुटकारा पा सकते हैं।

जूं भगाने के लिए आज़माएं ये उपाय

नारियल का तेल करेगा जुओं का सफाया

जुओं के खत्मा के लिए नारियल का तेल बेहद असरदार है। नारियल तेल को गर्म कर ले उसके बाद इसमें कपूर डालें। इस तेल को अब अपने बालों में रात के समय लगा लें। फिर अगले दिन यानी सुबह को बाल को शैम्पू से धो कर कंघी कर ले। ऐसे करने से सारी जुएं बाहर निकल जाती है।

टी ट्री ऑयलसे जूं भगाएं

टी ट्री ऑयल में माइक्रोबियल गुण होते हैं। ये जूं से आसानी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। जुओं से छुटकारा पाने के लिए आप कैस्टर ऑयल और टी ट्री ऑयल को मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर लगा लें, फिर कुछ देर बाद बालों को धो लें। इससे जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।

इन लोगों के लिए कॉफी है ज़हर, भूलकर भी न पियें, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

प्याज का रस है असरदार

प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण ये  जुओं को आसानी से खत्म करने मदद करता है। प्याज के रस में नारियल का तेल मिला लें उलके बाद  इसे अपने बालों पर लगाएं। एसा करने से जल्द जुओं से राहत मिलेगा

नींबू का रस

नींबू के रस में सिटरिक एसिड पाया जाता है जिससे जूएं आसानी से खत्म हो सकती है। नींबू का रस और सरसों के तेल को मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर लगाए। लगाने के बाद इससे रात भर छोड़ दें। इससे आसानी से जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।

शरीर में खुजली सहित दिखें ये 5 लक्षण, तो हो जाएं सावधान; डैमेज होने से पहले लिवर देने लगता है ऐसे संकेत

इस एक चीज़ की कमी से खून बन जाता है पानी, नस-नस हो जाती है बेजान, ये हैं संकेत

Latest Lifestyle News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments