हाइलाइट्स
हर साल जून माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है डॉल डे.
गुड़िया दिवस पर दुकान से अपनी पसंदीदा डॉल खरीदें.
Doll Day 2023: कल यानी शनिवार को डॉल डे मनाया जा रहा है. हर साल जून माह के दूसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जाता है. गुड़िया प्रेमियों के लिए ये दिन बेहद खास होता है. जो लोग डॉल रखने के शौकीन होते हैं यह दिन उन्हीं के लिए समर्पित है. यह दिन शांति का संदेश देता है. गुड़िया रखने के शौकीन लोग इस दिन डॉल की दुकानों में जाकर पसंदीदा डॉल खरीदते हैं. अगर आप भी डॉल रखने के शौकीन हैं तो ये दिन आपके लिए बेहद खास है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि गुड़िया दिवस को कैसे मनाएं.
1.गुड़िया बनाएं: डॉल डे को रोचक बनाने के लिए आप घर में डॉल बना सकते हैं. इस दिन आप अपनी पसंदीदा डॉल को घर में ही बनाकर इस गुड़िया दिवस मना सकते हैं. इसके लिए आप कुछ कपड़े, स्टफिंग और धागे को इकट्ठा कर उससे गुड़िया बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- वजन को तेजी से कम करता है कॉटेज चीज, हार्ट को बनाए रखता है हेल्दी, 5 फायदे देख रह जाएंगे दंग
2.गुड़िया की दुकान पर जाएं: डॉल डे पर आप किसी गुड़िया की दुकान में जाकर डॉल खरीदें. दुकान से आप मॉडर्न प्लास्टिक की गुड़िया खरीद सकते हैं. साथ ही आप अन्य सुंदर डॉल खरीद सकते हैं.
3.डॉल पार्टी रखें: गुड़िया दिवस के दिन आप घर में छोटी सी डॉल पार्टी रख सकते हैं. इस दिन आपके खास मित्र, रिश्तेदार या कोई अन्य जान पहचान के व्यक्ति जो डॉल का शौकीन है उसे बुला सकते. पार्टी आने लोग अपने साथ सुंदर और पसंदीदा डॉल भी लजे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल की बैंड बजा देगा यह फल, पेट में जमी गंदगी की करे सफाई, 5 फायदे देख रह जाएंगे हैरान
4.डॉल को सजाएं: इस दिन को मनाने के लिए आप अपनी गाड़िया को पसंदीदा ड्रेस पहनाकर दुल्हन जैसा तैयार कर सकते हैं. जिससे आपकी डॉल भी आकर्षित लगने लगेगी. और आप इस दिन को खुशी से मना पाएंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
.
Tags: Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 16:55 IST