Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsजेईई एडवांस्ड के सभी 10 टॉपरों ने क्यों चुना IIT बॉम्बे का...

जेईई एडवांस्ड के सभी 10 टॉपरों ने क्यों चुना IIT बॉम्बे का BTech CSE, ये संस्थान बने दूसरी व तीसरी पंसद


ऐप पर पढ़ें

आईआईटी बॉम्बे का बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स इस साल भी जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद रहा है। जेईई एडवांस्ड 2023 के सभी 10 टॉपरों ने आईआईटी बॉम्बे के पवई कैंपस को चुना है। 2021 और 2022 में जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 9-9 विद्यार्थियों ने यहां एडमिशन लिया था। सत्र 2023-24 के लिए आईआईटी एडमिशन के पहले राउंड में टॉप 50 छात्रों में से 37 ने पवई कॉलेज को चुना है। इस बार टॉप 100 स्टूडेंट्स में से 89 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस कोर्स को अपनी फर्स्ट चॉइस के तौर पर चुना था। लेकिन इनमें से 67 ही कटऑफ तक पहुंच पाए और अन्य को दूसरे विकल्प को चुनना पड़ा। टॉप 100 में शेष बचे 23 स्टूडेंट्स ने आईआईटी दिल्ली और 9 ने आईआईटी मद्रास में एडमिशन लिया है। जबकि एक विद्यार्थी ने ड्रॉप आउट किया है।  

पिछले दो सालों के दौरान भी आईआईटी बॉम्बे टॉपरों की पहली, दिल्ली आईआईटी दूसरी और मद्रास आईआईटी तीसरी पसंद बना हुए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई कॉलेज का कंप्यूटर साइंस कोर्स अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड सहित कई कारणों के चलते पूरे भारत में इंजीनियरिंग करना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए ड्रीम  रहा है। ज्योग्राफी से लेकर गेस्ट्रोनॉमी व स्टार्ट अप कल्चर के चलते भी इसे पसंद किया जाता रहा है।  

शीर्ष 500 रैंकर्स की पसंद भी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास आईआईटी

टॉप 500 रैंकर्स के बीच भी पहले राउंड के एडमिशन खत्म होने तक आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली व मद्रास ही टॉप चॉइस रहे हैं। टॉप 500 रैंकर्स में कुछेक स्टूडेंट्स ने ही आईआईटी कानपुर, खड़पुर, रुड़की और हैदराबाद को चुना है। 

JoSAA : इस IIT में पिछले साल बेस्ट रैंक 1389 ने लिया था एडमिशन, जानें क्या रही थी क्लोजिंग रैंक

आईआईटी बॉम्बे का कोर्स होता रहता है अपडेट

आईआईटी-बी के डिप्टी डायरेक्टर एस सुदर्शन ने कहा, “हमें खुशी है कि छात्र स्नातक की पढ़ाई के लिए आईआईटी-बी को अपने पसंदीदा कैंपस के रूप में देखते हैं। हम अपने बुनियादी ढांचे को बेहतर बना रहे हैं। अगले दो वर्षों में, हम 3300 से अधिक कमरों वाले तीन नए हॉस्टल खोलेंगे। इसके अलावा हम अपडेटेड बने रहने के लिए अपने कोर्स में लगातार सुधार कर रहे हैं। आईआईटी-बी के विभिन्न विभाग और स्कूल दुनिया में शीर्ष स्थान पर है। यहां एकेडमिक लाइफ के अलावा बहुत सी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं जिससे स्टूडेंट्स को जीवन की अन्य जरूरी स्किल्स सीखने में मदद मिलती है। 

आईआईटी-बी के डायरेक्ट सुभासिस चौधरी ने कहा, “आईआईटी-बॉम्बे भारत के प्रतिभाशाली युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करता है और उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाता है। उन्हें सभी सुविधाएं देने से लेकर सही मार्गदर्शन देने तक, हर मंच उपलब्ध करवाया जाता है। 

आईआईटी-बी में उनका चार या पांच साल लगाना उन्हें अगले स्तर पर ले जाएगा।”

आईआईटी बॉम्बे 

– इस साल सभी टॉपरों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना। पिछले दो सालों में टॉप 10 में से 9-9 टॉपरों ने यहां एडमिशन लिया था। 

– टॉप 100 में से 67 विद्यार्थियों ने यहां एडमिशन लिया। 2022 में टॉप 69 और 2021 में 62 विद्यार्थी थे। 

– टॉप 500 में इस बार 176 ने यहां एडमिशन लिया है। 2022 में टॉप 173 और 2021 में 167 विद्यार्थी थे। 

आईआईटी दिल्ली 

– इस बार टॉप 10 में एक भी विद्यार्थी ने इसे नहीं चुना। 

– इस बार टॉप 100 में से 23 ने आईआईटी दिल्ली को चुना। 2022 में टॉप 100 में से 28 और 2021 में 32 विद्यार्थी थे। 

– टॉप 500 में इस बार 121 ने यहां एडमिशन लिया है। 2022 में टॉप 127 और 2021 में 203 विद्यार्थी थे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments