Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsजेईई मेन में किसान का बेटा बना बिहार का टॉपर, 10वीं तक...

जेईई मेन में किसान का बेटा बना बिहार का टॉपर, 10वीं तक गांव के स्कूल से की थी पढ़ाई


ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में 23 उम्मीदवारों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। इन में से अधिकतम प्रतिभागी तेलंगाना से हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बिहार से अबू बकर सिद्दीक स्टेट टॉपर बने हैं। सिद्दीक को 99.9923205 पर्सेटाइल मिला है। सिद्दीकी किशनगंज के रहने वाले हैं। इनके पिता अबूजर आलम किसान हैं। अबू ने गांव के ही सीबीएसई स्कूल से दसवीं पास किया है। अबू बकर हिन्दुस्तान ओलंपियाड के टॉपर भी रहे हैं। बिहार से परीक्षा में करीब 50 हजार छात्र शामिल हुए थे। सभी बड़े कोचिंग संस्थानों का दावा है कि इनका रिजल्ट बेहतर हुआ है। बिहार से लगभग आठ हजार से अधिक छात्रों को 90 पर्सेटाइल मिला है। इस बार बिहार से एक भी छात्र को 100 पर्सेटाइल नहीं मिला।10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पर 23 छात्र रहे। मतलब कई शिफ्टों में एक से अधिक छात्रों की 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। इसमें पहले स्थान पर आरव भट्ट व दूसरे पर ऋषि शेखर शुक्ला व तीसरे स्थान पर शैक सूरज रहे।

सूबे के आठ हजार से अधिक छात्रों को 90 पर्सेंटाइल

पटना। जेईई मेन के रिजल्ट की घोषणा मंगलवार को की गई। स्टेट टॉपर्स की सूची में 53 विद्यार्थी शामिल हैं। श्रेणीवार नतीजे भी घोषित हुए हैं। छात्रा वर्ग में धर्मेश कुमार पटेल ने 99.9991763 के साथ ऑल इंडिया टॉप किया। बिहार से लगभग आठ हजार से अधिक छात्रों को 90 पर्सेंटाइल मिला है। पहला सत्र जनवरी-फरवरी में हुआ था। दूसरा अप्रैल में है। जेईई-मेन्स प्रश्नपत्र एक और प्रश्नपत्र दो के परिणामों के आधार पर जेईई-एडवांस्ड में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा जो 23 प्रमुख आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए एकमात्र परीक्षा है।

नोएडा के भव्य बने यूपी के JEE Main टॉपर, बताया किस IIT से करना चाहते हैं BTech , एक चीज को लेकर मलाल भी

क्या है एनटीए स्कोर

यह सामान्य तरीके से प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं होते हैं। बहु-सत्रीय प्रश्नपत्रों में सामान्य अंक होते हैं और यह एक सत्र में परीक्षा में शामिल सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं। प्राप्त अंकों को प्रत्येक सत्र के परीक्षार्थियों के लिए 100 से शून्य तक के पैमाने में बदल दिया जाता है।

अप्रैल सत्र में बेहतर करने का मौका :जिन छात्रों का स्कोर बेहतर नहीं है। उनके पास अप्रैल सत्र में बेहतर करने का मौका है। जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि दो मार्च है। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा चार से 15 अप्रैल के बीच होगी।

सीनियर डायरेक्टर (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक जारी की होगी। पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेइइ एडवांस के जरिये आईआईटी में दाखिला मिलता है। एलन पटना के मेंटोर व जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी बताया कि विषयवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में सात डेसीमल में पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर एवं कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया। यह एनटीए स्कोर छात्र की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर ही लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments